कानपुर के नौबस्ता में मुठभेड़, दबोचे गए लखनऊ के दो बदमाश, दोनों के पैर में लगी गोली, दरोगा घायल
Encounter in Kanpur's Naubasta
Encounter in Kanpur's Naubasta: उत्तर प्रदेश के कानपुर में नौबस्ता थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को पैर में गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों लुटेरे लखनऊ के रहने वाले हैं और कानपुर आकर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. ऑपरेशन लंगड़ा में पकड़े गये दोनों लुटेरों ने पूछताछ के दौरान हाल ही में बर्रा और नौबस्ता थाना क्षेत्र में हुई चैन लूट की वारदात को भी कबूल किया है.
पकड़े गये आरोपी राहुल शर्मा उर्फ विक्की लखनऊ के चिनहट और राजू वर्मा पारा के रहने वाले हैं. लुटेरों के पास से पुलिस को दो तमंचा, कारतूस और लूटी हुई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है. दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
लंबे समय से थी दोनों की तलाश (Been looking for both for a long time)
जानकारी के मुताबिक कानपुर पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की लंबे समय से तलाश थी. मीडिया से बातचीत करते हुए एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान सनिगवां रोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार पुलिस टीम को देखकर भागने लगे.
वहीं पुलिस ने जब घेराबंदी कर उन्हें को रोकने का प्रयास किया तो दोनों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. लेकिन जवाबी कार्रवाई में इंस्पेक्टर नौबस्ता और उनकी टीम ने दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बदमाशों के गैंग की पहचान की जा रही है (The gang of miscreants is being identified)
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय का कहना है बीते दिनों दक्षिण जोन में हुई लूट की कई घटनाओं में इनके हाथ हैं. पुलिस ने उन घटनाओं के बाद जब कानपुर उन्नाव और लखनऊ के 100 किलोमीटर के दायरे में 300 से ज्यादा कैमरों को चेक किया तो उनमें भी इन्हीं लुटेरों के सुराग हाथ लगे हैं.
पुलिस अब इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच कर रही है. अधिकारियों का कहना है जल्द ही अन्य घटनाओं और इनके गैंग से जुड़े लुटेरों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
यह पढ़ें: