मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10-10 हजार के दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10-10 हजार के दो बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

Moradabad Police Encounter

Moradabad Police Encounter

मुरादाबाद : Moradabad Police Encounter: कांठ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात लूट के दो आरोपितों को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगरने के बाद दोनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल बदमाश रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र निवासी भूरा और ताज मोहम्मद हैं। दोनों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब एक बजे छजलैट थाना प्रभारी आशीष कुमार अपनी टीम के साथ कैंच की पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखे। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपित कांठ की ओर भागने लगे। जिसके बाद छजलैट पुलिस ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही कांठ पुलिस सक्रिय हो गई।

कांठ थाना प्रभारी संजय पांचाल ने पुलिस की टीम ने रसूलपुर गुर्जर के पास आरोपितों को घेर लिया। पुलिस से खुद को घिरता देख बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायर दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के बाद गिर पड़े।

घायल हुए बदमाशों की पहचान रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के सहरिया दराज निवासी ताज मुहम्मद और मुटियापुरा निवासी भूरा के रूप में हुई है। घटना स्थल पर एसपी देहात संदीप कुमार मीना,सीओ कांठ डाक्टर गणेश गुप्ता पहुंचे। कांठ सीओ ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों बदमाश लूट के मामले में वांछित चल रहे थे। आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। दोनों के पास से एक-एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई। आरोपित भूरा पर मुरादाबाद मंडल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 22 आपराधिक प्राथमिकी दर्ज हैं,जबकि ताज मुहम्मद के खिलाफ पांच प्राथमिकी दर्ज है।

यह पढ़ें:

यूपी में CM योगी का बड़ा फेरबदल; IAS अफसरों के तबादले किए, कई जिलों के DM बदले, पूरी लिस्ट देखिए

अरे गजब! योगी सरकार ने माफ कर दिया पिछले 5 सालों का चालान, लाखों वाहन मालिकों ने ली राहत की सांस

हापुड़ के प्राचीन चंडी मंदिर में युवक के नमाज पढ़ने पर बवाल, हिंदू संगठनों ने जताई नाराजगी, आरोपी गिरफ्तार