Encounter in Etawah: पुलिस व हिस्ट्रीशीटर में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार
Encounter in Etawah
इटावा। Encounter in Etawah: वैदपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक काली पल्सर मोटरसाइकिल, एक तमंचा बरामद हुआ हैं। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 19 अक्टूबर को ताराचंद्र पुत्र रमेश चंद्र निवासी खड़कौली थाना बसरेहर ने वैदपुरा पुलिस को सूचना दी थी कि काली पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा 18 अक्टूबर की रात राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज नगला हीरालाल के पास तमंचा दिखाकर रुपये व मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया।
इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 19 अक्टूबर की रात्रि को पुलिस कुम्हावर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी खरदूली की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा उसे रोका गया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। इस पर मोटरसाइकिल गिर गई, उस पर सवार दो व्यक्तियों ने तमंचे से दो-दो राउंड फायर किए।
पुलिस ने जवाब में फायरिंग की और बल प्रयोग करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया बदमाश हिस्ट्रीशीटर पवन कुमार यादव पुत्र अर्जुन सिंह निवासी नगला देवसन थाना वैदपुरा है। उस पर 10 मुकदमे दर्ज हैं जबकि दूसरा हिस्ट्रीशीटर शिव मंगल पुत्र सुदामा लाल अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा। उस पर भी 12 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पवन से तमंचा, कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल पल्सर बरामद हुई है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार सहाय व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
आटो की लूट करने वाले दो पकड़े गए
आटो की लूट करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटा हुआ एक आटो बरामद किया है। यह जानकारी देते हुए एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 13 सितंबर को आकाश राजपूत निवासी राजपूत कालोनी रामलीला रोड थाना कोतवाली ने थाना लवेदी को सूचना दी थी कि वह आटो लेकर मानिकपुर मोड़ पर खड़ा था।
तीन व्यक्तियों ने चिंडौली गांव के लिए उसका आटो बुक कर लिया। जब वह ददोरा की पुलिया के पास पहुंचा तो तीनों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और आटो, मोबाइल फोन व एक हजार रुपये छीनकर भाग गए। लवेदी पुलिस इसी घटना को लेकर वाहन चेकिंग कर रही थी तभी कंधेसी घार यमुना पुल पर एक आटो आने पर उसे रोका गया। इसमें दो लोगों को पकड़ लिया गया। जबकि तीसरा पंकज नाम का व्यक्ति भाग गया।
पकड़े गए आरोपित रमन पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम अकबरपुर-केशोराय, थाना नया गांव, जनपद एटा व लालू पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम सूरजपुर थाना विचवा जनपद मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया। इनसे लूटा हुआ आटो बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष कपिल चौधरी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा का सहयोग रहा।