सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कर्मचारी ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे मंत्री

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कर्मचारी ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लेकिन मौके पर नहीं पहुंचे मंत्री

Sarva Karmachari Sangh Haryana

Sarva Karmachari Sangh Haryana

Sarva Karmachari Sangh Haryana: सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ब्लॉक पिहोवा के कर्मचारी विधायक संदीप सिंह को कर्मचारियों की मांगों का ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लेकिन मंत्री मौके पर नहीं पहुंचे । मंत्री ने बाद में आपने रीडर की ड्यूटी लगाई उनको फिर कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपा । मंत्री का मौके नहीं होने के  कारण कर्मचारियों में बहुत रोष है और कर्मचारियों ने बताया कि अगर पिहोवा विधायक संदीप सिंह अपना गलत रवैया नहीं बदलता तो सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक पिहोवा सभी विभागों के कर्मचारियों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन करेगा । कर्मचारियों की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं:- सभी प्रकार के कर्मचारियों को नियमित किया जाए, सेवा सुरक्षा की गारंटी दी जाए, कर्मचारी के प्रार्थना पत्र पर तबादला किया जाए, जोखिम वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए , पुरानी पैंशन लागू की जाए, वेतन विसंगति दूर की जाए, कोशल रोजगार निगम को भंग किया जाए आदि मुख्य मांगे है 
इस मौके पर सर्व कर्मचारी संघ ब्लॉक पिहोवा प्रधान बलवान मोर, ब्लॉक सचिव मुकेश कुमार, बिजली बोर्ड से यूनिट प्रधान गुरचर्ण सिंह, निर्मल सिंह, सुरेंद्र, अनिल, सौरभ, बालधारी,इंस्पेटर सिंह, अमरीक सिंह

यह पढ़ें:

जींद में पकड़े पेपर लीक कांड पर पर्दा डालने की साज़िश कर रही खट्टर सरकार : रणदीप सुरजेवाला

हरियाणा में 15 अगस्त को देखें कौन कहाँ करेगा ध्वजा रोहण

पंचकुला से बड़ी: फाइनेंसर अनिल भल्ला के घर से बरामद हुए 17 जिंदा कारतूस