Employees of Jal Shakti Department did not get salary for 5 months
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों को 5 महीने से नहीं मिला वेतन, कर्मचारियों की मांगों को लेकर पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने चीफ़ इंजीनियर से की मुलाकात

Employees of Jal Shakti Department did not get salary for 5 months

Employees of Jal Shakti Department did not get salary for 5 months

हिमाचल प्रदेश : जीवन शैली को चलाने के लिए अनिवार्य जल विभाग के कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नही मिला है। उनका कहना है की मंहगाई के इस दौर में जीवन चलाना बहुत मुश्किल है। उनका वेतन काफी कम है। ऐसे में सरकार उन्हें वो वेतन भी नही दे रही है जिसे सभी कर्मचारी बेहद परेशान है।

वही ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कर्मचारियों की मांगों को लेकर जल शक्ति विभाग के मुख्य चीफ इंजीनियर से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जल जीवन शैली का एक भाग है कर्मचारी रात-दिन दौड़ भाग करके लोगों के घरों तक जल्द सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं, लेकिन उन्हें पिछले 5 महीने से वेतन नहीं दिया गया है जो की गरीबों के साथ सरासर बेईमानी की जा रही है। सरकार जल्द से जल्द इस समस्या को सुलझा कर सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन दे ताकि गरीब तबका भी खुशहाली से गुजर बसर कर सके।