चंडीगढ़ इंजीनियरिंग विभाग के मुलाजिम भी होगे 20 दिसंबर की कन्वेंशन मे शामल .... वर्किंग कमेटी मीटिंग मे लिया फैसला...
BREAKING
उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप मुमंत्री चंद्रबाबू जी छात्रों को दी जाने वाली टैब कहां हैं किस झोली में वादा गया? ओमप्रकाश चौटाला अंतिम दर्शन; तिरंगे में लिपटे, सिर पर हरी पगड़ी, तमाम नेता और चाहने वाले श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे, 3 बजे संस्कार भिखारियों को भीख दी तो होगी जेल! अपराध मानकर FIR दर्ज करेगी पुलिस, 1 जनवरी से हो जाएं सावधान, वरना खैर नहीं, एक्शन होगा

चंडीगढ़ इंजीनियरिंग विभाग के मुलाजिम भी होगे 20 दिसंबर की कन्वेंशन मे शामल .... वर्किंग कमेटी मीटिंग मे लिया फैसला...

Chandigarh Engineering Department

Chandigarh Engineering Department

Chandigarh Engineering Department: चंडीगढ़ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट एम्लॉयज एंड वर्कर्स यूनीयन की वर्किंग कमेटी की मीटिंग शांति कुंज  सेक्टर 16 मे यूनीयन के प्रधान वीर सिंह की अधक्षता  मे हुई। मीटिंग में सर्वसम्ति से फैसला लिया गया कि 20 दिसंबर को कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एम्लायज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के बैनर तले होने वाली यूटी मुलाजिमों की कन्वेंशन मे यूटी इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी बड़ चढ़ के हिसा लेगे। मीटिंग में शामल वर्करों को सुबोधन करते हुए कोऑर्डिनेशन ऑफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंप्लॉयज एंड वर्कर्स यूटी चंडीगढ़ के महासचिव राकेश कुमार,इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनीयन के  प्रधान किशोरी लाल, यूनीयन के प्रधान वीर सिंह ने मांग की कि आउट सोर्सेड वर्करों को समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए, आउट सोर्सेड वर्करों पर पेमेंट आफ बोनस एक्ट लागू किया जाए तथा  सिक्योर्ड पॉलिसी बनाई जाए, ठेके की अवधि कम से कम दो साल की  निश्चत की जाए। इलेक्ट्रिकल सर्कल से निकले गए फायरमैनो  को जल्द वापिस काम पर लिया जाए।

मीटिंग को कोऑर्डिनेशन के महासचिव राकेश कुमार के इलावा यूनियन के प्रधान वीर सिंह, इलेक्ट्रिकल वर्कमैन यूनियन के प्रधान किशोरी लाल तथा सुखविंदर सिंह,रोड यूनियन के प्रधान रोहित कुमार ,रेखा देवी तथा राजू, जन सुविधा शौचालय सफाई सेवक यूनियन। के प्रधान अशोक बेनीवाल,सुरेश बागड़ी लेक स्पोर्ट्स क्लब कॉम्प्लेक्स वर्कर्स यूनियन के प्रधान  अजेब सिंह तथा गुरमेल सिंह, ने संबोधन किया।

यह पढ़ें:

नेशनल रोलर हॉकी चैंपियनशिप 2023 की शानदार शुरुआत

61 वीं रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप 2023 की मेजबानी चंडीगढ़ व चेन्नई द्वारा 11 से 25 दिसंबर तक

निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन