Emergency Meeting on Corona in Punjab: CM भगवंत मान ने कोरोना पर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग; PM मोदी भी कर रहे हाई लेवल बैठक

CM भगवंत मान ने कोरोना पर बुलाई इमरजेंसी मीटिंग; पंजाब में लगेंगी पाबंदियां? उधर PM मोदी भी कर रहे हाई लेवल बैठक

Emergency Meeting on Corona in Punjab

Emergency Meeting on Corona in Punjab

Emergency Meeting on Corona in Punjab: दिल्ली में जहां पीएम मोदी कोरोना की स्थिति को लेकर हाई लेवल बैठक (PM Modi High Level Meeting on Corona Situation) कर रहे हैं तो वहीं देश के तमाम राज्यों की सरकारें भी अपने स्तर पर एक्टिव हो गईं हैं|

पंजाब में CM भगवंत मान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कोरोना पर इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है| इस मीटिंग में वह पंजाब में कोरोना को लेकर समीक्षा करेंगे और साथ ही हो सकता है कि राज्य में कोरोना से बचाव के तहत अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के अलावा कुछ नियम और जरुरी पाबंदियों को भी लागू कर दिया जाए|

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बोले - हम तैयार हैं

इधर, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने पूरी तैयारी की बात कही है| जौड़ामाजरा का कहना है कि कोरोना से निपटने के लिए हम तैयार हैं| हमने व्यवस्थाएं कर रखी हैं| हमने ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं और उसी हिसाब से अस्पताल भी तैयार किए हैं। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है| जौड़ामाजरा के मुताबिक, पंजाब में अभी कोविड के सिर्फ नौ सक्रिय मामले हैं। जबकि 16 जिलों में अब तक कोविड का कोई पॉजिटिव केस नहीं है।

चीन में फैला कोरोना का नया वेरिएंट

बतादें कि, इस वक्त चीन में कोरोना तबाही मचा रहा है| यहां कोरोना का नया वेरिएंट BF-7 तेजी से फैल रहा है और ज्यादा से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं| वहीं, चीन में फैले कोरोना के इस नए वेरिएंट की भारत में भी एंट्री हो चुकी है|