ऑरेंज अलर्ट के बीच कुल्लू में अंधड़ चलने से तीन पैराग्लाइर पायलटों की आपात लैंडिंग
- By Arun --
- Saturday, 06 May, 2023
Emergency landing of three paraglider pilots due to thunderstorm in Kullu
कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच शनिवार को कुल्लू में अंधड़ चलने से तीन पैराग्लाइर पायलटों की आपात लैंडिंग हुई। पेड़ से अटकने से पायलट व एक व्यक्ति घायल भी हो गए। तियून में मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा सुंदर सिंह ठाकुर के साथ निरीक्षण करने गए बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता पेड़ गिरने से चोटिल हो गए। रोहतांग टनल में शनिवार को हल्की बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में दिनभर धूप खिली रही। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार और सोमवार को प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। नौ मई से प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति में शनिवार को मौसम ने फिर करवट ली। कुल्लू शहर में जहां अंधड़ चला तो वहीं, जिले अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल, रोहतांग दर्रा, गुलाबा, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, हामटा पीक, देऊ टिब्बा, हनुमान टिब्बा के साथ लाहौल स्पीति के कोकसर में भी बर्फबारी हुई। जिला मुख्यालय कुल्लू व इसके आसपास अंधड़ चलने से पैराग्लाइडिंग साइट पीज से उड़ान भरने के बाद तीन पैराग्लाइडर भटक गए। पायलटों ने ढालपुर मैदान में उतरने को प्रयास किया, मगर तेज अंधड़ दो अलग-अलग दिशा में भटक गए।
इसमें एक पीज की पहाड़ी के पास एक ग्लाइडर लैंडिग करते हुए पेड़ में जा फंस गया। इसमें सवार एक व्यक्ति और पायलट की बाजू व टांगों में चोटें आई हैं। उधर, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर शनिवार दोपहर बाद तियून सड़क के निर्माण के निरीक्षण करने खडिंगचा गांव गए थे। उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी थे। इस दौरान तेज हवा चलने से एक पेड़ गिर गया, जिसके चपेट में आने से बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता घायल हो गए, जिन्हें कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पीडब्ल्यूडी के एक सहायक अभियंता को भी हल्की चोट आई हैं। हालांकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए।