Emergency Alert Message| क्या आपके मोबाइल पर भी आया सरकार का Emergency Alert? स्क्रीन पर अचानक फ्लैश हुआ

क्या आपके मोबाइल पर भी आया सरकार का Emergency Alert? स्क्रीन पर अचानक फ्लैश हुआ, घबरा गए लोग, जानिए पूरा माजरा

Emergency Alert Message on Mobile

Emergency Alert Message on Mobile India Govt Send

Emergency Alert Message on Mobile: आज दोपहर देश के लाखों मोबाइल यूजर्स उस समय घबरा गए। जब उनके मोबाइल पर अचानक तेज बीप साउंड के साथ Emergency Alert का एक मैसेज फ्लैश हुआ। हालांकि, जब लोगों ने पूरा मैसेज पढ़ा तब जाकर उन्हें तसल्ली मिल गई। दरअसल, यह मैसेज भारत सरकार की तरफ से भेजा गया था। मैसेज में सबसे ऊपर ''Emergency Alert: Severe'' लिखा था। इसके बाद फिर नीचे विस्तार से सरकार ने जानकारी दी कि यह मैसेज क्यों भेजा गया है?

Emergency Alert पर भारत सरकार ने क्या बताया?

बता दें कि, भारत सरकार एक इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम पर काम कर रही है। लोगों के मोबाइल पर Emergency Alert का जो मैसेज फ्लैश हुआ। वो सिस्टम की टेस्टिंग का एक हिस्सा था। मैसेज में बताया गया- ''यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।''

Emergency Alert Message on Mobile India Govt Send
Emergency Alert Message on Mobile India Govt Send

 

बताया जाता है कि, भारत सरकार एक ऐसा इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम तैयार करने में लगी है। जिससे किसी भी आपदा के समय लोगों को फौरन सूचित कर दिया जाए. क्योंकि मोबाइल आज सबके पास है और इसके माध्यम से लोग तत्काल जानकारी हासिल कर लेंगे और अपना बचाव करेंगे। सरकार बाढ़, सुनामी, तूफान या किसी अन्य प्राकृतिक आपदा जैसी आपात स्थिति में लोगों को इस प्रकार से अलर्ट भेजेगी। हालांकि, अभी आए Emergency Alert मैसेज को लेकर आप बिलकुल भी चिंता में न रहे। यह मात्र टेस्टिंग थी। यह कोई चेतावनी भी नहीं है। फिलहाल, इस समय ट्विटर यानि एक्स (x) पर #EmergencyAlert ट्रेंड में बना हुआ है। इसे लेकर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।