Embezzlement of Rs 38 lakh in Punjab University, daily wage female employee dismissed
BREAKING
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट; इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम डिक्लेयर, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसे उतारा? यहां स्वयं प्रकट हुए हनुमानजी; हर मनोकामना कर देते हैं पूरी, चमत्कारों की फेहरिस्त है बड़ी लंबी, जानिए दिव्य धाम का क्या है रहस्य आध्रा प्रदेश राज्य के परिवहन मंत्री रामप्रसाद, मंत्री अनीता, मंत्री संध्यारानी ने कर्नाटक बेंगलुरु का दौरा किया भ्रष्टाचार के खुलासे पर पत्रकार की हत्या? ठेकेदार के घर में पानी की टंकी से मिला मुकेश का शव नरेश उप्पल, संजय भुटानी, अनिल दत्ता, भुवनेश झंडई, प्रवीण भारद्वाज और विनोद लोहट को एमडब्ल्यूबी के उत्तर भारत संगठन में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पंजाब यूनिवर्सिटी में 38 लाख का गबन, डेली वेज महिला कर्मचारी बर्खास्त

Embezzlement of Rs 38 lakh in Punjab University, daily wage female employee dismissed

Embezzlement of Rs 38 lakh in Punjab University, daily wage female employee dismissed

Embezzlement of Rs 38 lakh in Punjab University, daily wage female employee dismissed- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I पंजाब यूनिवर्सिटी के डॉ. सुशील नैय्यर वर्किंग वूमेन हॉस्टल की डेलीवेजर महिला कर्मचारी ने 38 लाख रुपये का गोलमाल कर दिया। पीयू अथॉरटी ने उसे नौकरी से हटा दिया है।

महिला ने नवंबर 2020 में हॉस्टल ज्वाइन किया था और स्टूडेंट्स की फीस और हॉस्टल रेंट की राशि अपने खाते में जमा करवाई थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब हॉस्टल वार्डन ने 29 मई को डीन स्टूडेंट वेलफेयर को शिकायत दी जिसमें कहा गया कि 35 लाख रुपए का गबन हुआ है। इसमें 5.33 लाख रुपए मैस के और करीब 30 लाख रुपए हॉस्टल रेंट के शामिल थे।

इसके बाद रजिस्ट्रार ने जांच कमेटी बनाई जिसने मामले की जांच की। जांच में नवरीत कौर नामक महिला क्लर्क को दोषी पाया गया और उसे टर्मिनेट कर दिया गया। महिला का वेतन और अन्य लाभ भी रोक दिए गए हैं। गबन की राशि की रिकवरी में अब तक केवल 97 हजार रुपए ही वसूल किए जा सके हैं। कमेटी ने पिछले तीन सालों के ऑडिट रिकॉर्ड चेक करने के निर्देश दिए हैं। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि गबन की राशि 50 लाख रुपए से भी अधिक हो सकती है।

इंटर्नल जांच के आधार पर पता चला है कि गबन की राशि 15 से 20 लाख रुपए और बढ़ सकती है। जांच कमेटी ने यह भी स्पष्ट किया है कि इतनी बड़ी धांधली केवल एक व्यक्ति द्वारा नहीं की जा सकती। अन्य अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पंजाब यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच के लिए जज को जांच अधिकारी नियुक्त करने का फैसला किया है। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस गबन में और कौन-कौन शामिल हैं।

यह पहला मामला नहीं

कुछ वर्ष पहले अकाउंट ब्रांच में पूजा बग्गा नामक महिला कर्मचारी द्वारा 2 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया था हालांकि, उस समय भी अन्य अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे थे, लेकिन कार्रवाई केवल महिला कर्मचारी पर ही हुई थी।

गबन की राशि और बढ़ सकती है- रजिस्ट्रार

वर्किंग वूमेन हॉस्टल वार्डन अमृतपाल कौर ने कहा कि महिला कर्मचारी को टर्मिनेट कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है। रजिस्ट्रार वाईपी वर्मा ने कहा कि मामले की विभागीय जांच चल रही है। गबन की राशि और बढ़ सकती है।