काम नहीं आया एलन मस्क का कोई उपाय, आधी से भी कम रह गई ट्विटर की वैल्यू
Twitter Current Valuation
नई दिल्ली। Twitter Current Valuation: एलन मस्क की ओर से खरीदे गए ट्विटर की वैल्यू अब आधी रह गई है। मस्क की ओर से कर्मचारियों को भेजे गए एक इंटरनल मेल(internal mail) में इस बात का खुलासा हुआ है। ये खबर ऐसे में पर आई है जब मस्क ट्विटर को मुनाफे में लाने के लिए कई बड़े बदलाव कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी एएफपी ने एक रिपोर्ट में बताया गया कि मस्क की ओर से ट्विटर की मौजूदा वैल्यूएशन 20 अरब डॉलर लगाई गई है, जो कि करीब पांच महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण के लिए उनकी ओर से चुकाई गई कीमत 44 अरब डॉलर का आधे से भी कम है। बता दें, कर्मचारियों को ये मेल नए स्टॉक कंपनसेशन प्रोग्राम के लिए भेजा गया था।
Snapchat और Pinterest के करीब पहुंची वैल्यूएशन (Valuation close to Snapchat and Pinterest)
कंपनसेशन प्लान में ट्विटर की वैल्यू करीब 20 अरब डॉलर आंकी गई है, जो कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म Snapchat की वैल्यूएशन 18.2 अरब डॉलर और Pinterest की वैल्यूएशन 18.7 अरब डॉलर के काफी करीब है।
कठिन दौर से गुजर रहा ट्विटर (Twitter going through tough times)
मस्क ने इंटरनल मेल में ट्विटर(Twitter) की वैल्यू में बड़ी कमी आने के कारण को भी बताया। उनकी ओर से मेल में कहा गया कि ट्विटर कठिन दौर से गुजर रहा है। कंपनी के सामने वित्तीय समस्याएं हैं। एक समय तो ऐसा आ गया था कि कंपनी दिवालिया होने वाली थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल में 1.5 अरब डॉलर की आय में कमी आई है और कर्ज का बोझ भी कंपनी पर बढ़ रहा है।
बता दें, मस्क द्वारा ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के विज्ञापनदाता भी कम हुए हैं, जिससे ट्विटर को नुकसान हो रहा है।
ट्विटर में बड़े बदलाव कर रहे मस्क (Musk is making big changes in Twitter)
मस्क की ओर से ट्विटर को अक्टूबर 2022 में 44 अरब डॉलर में खरीद गया था। इसके बाद से मस्क कंपनी में कई बड़े बदलाव कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों की संख्या 7,500 से घटाकर 2,000 दी है। इसके साथ कंपनी की आय बढ़ाने के लिए ब्लू टिक(blue tick) को पेड कर दिया है।
यह पढ़ें:
कौन हैं श्रीकांत वेंकटचारी जिन्हें मुकेश अंबानी ने दी रिलायंस में बड़ी जिम्मेदारी
BMW की नई बाइक 31.50 लाख में हुई लांच, वीडियो देख जाने इसकी टॉप स्पीड और फीचर्स