मस्क ने Twitter लोगो बदला, अब इस नए नाम और लोगो से दिखेगी एप्लीकेशन,आज होगा लाइव
- By Sheena --
- Monday, 24 Jul, 2023
Elon Musk Replace Twitter Blue Bird with New X Logo
Twitter Logo Change : ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (ट्विटर) के ब्लू बर्ड लोगो को 'एक्स' लोगो से बदलने का फैसला लिया है। मस्क ने रविवार यह जानकारी दी। 'एक्स डॉट कॉम' अब सीधे 'ट्विटर डॉट कॉम' पर आ जाएगा और 'इन्टरिम एक्स लोगो' आज बाद में लाइव हो जाएगा।
मुझे ये X अक्षर पसंद है
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "पता नहीं कि ये कैसे हुआ, लेकिन मुझे एक्स अक्षर पसंद है।" रविवार को, उन्होंने एक सर्वे भी शुरू किया जिसमें यूजर्स से पूछा गया कि क्या उन्हें डिफॉल्ट प्लेटफॉर्म का कलर बदलकर ब्लैक कर देना चाहिए।
बदल जाएगा Twitter का लुक; उड़ जाएगी चिड़िया, एलन मस्क का 'X' प्लान जानिए
शेयर की फोटो
एलन मस्क ने टिमटिमाते 'X' की डिजाइन शेयर की (नीचे देखिए वीडियो)। ट्विटर स्पेस ऑडियो चैट में जब पूछा गया कि क्या ट्विटर लोगो बदल जाएगा, तो उन्होंने 'हां' में उत्तर दिया, और कहा कि 'यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था'। ट्विटर रीब्रांडिंग पर एलन मस्क का यह तब आया है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी कंपनी, xAI की घोषणा की है।
बता दें, टेस्ला टाइकून एलन मस्क ने पिछले साल कंपनी का अधिग्रहण किया था। उसके बाद से कंपनी लगातार बड़े बदलाव देख रही है। कभी तकनीकी खामी तो कभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की खबर। इसके बाद से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और अब एलन मस्क उसे फिर से खड़ा करने की कोशिश में लगे हैं।
क्या है वजह
ट्विटर काफी समय से नुकसान में चल रहा है। मस्क ने काफी पैसे देकर ट्विटर को खरीदा है, ऐसे में वो चाहते हैं कि वो इससे खूब पैसा कमाएं। ट्विटर नाम से काम नहीं बन पाया तो उन्होंने स्ट्रैटिजी के मुताबिक कई बदलाव किए। अब उन्होंने नाम और लोगो को चेंज करने का फैसला किया है।