नीली चिड़िया अब किसी और की हुई... Twitter पर हुआ दुनिया के सबसे अमीर शख्स का राज, Elon Musk ने आते ही इन टॉप अधिकारियों को बाहर निकाला
Elon Musk New Twitter Chief
Elon Musk New Twitter Chief : नीली चिड़िया के रूप में दिखने वाला ट्विटर अब दुनिया के एक सबसे अमीर शख्स (Most Richest Man In The World) की जागीर बन गया है| ट्विटर पर अब स्पेसएक्स और टेस्ला के चीफ एलन मस्क का राज (Elon Musk Taking Over Twitter) होगा| एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर यानि 44 अरब डॉलर में खरीद लिया है और इस तरह से वह ट्विटर के नए चीफ बन गए हैं| मालूम रहे कि, सोशल मीडिया साइट्स में Twitter की उपयोगिता बेहद ज्यादा है|
पहले अप्रैल में फाइनल होनी थी डील, लेकिन हो गया विवाद
बतादें कि, एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) के साथ डील की शुरुवात इसी अप्रैल में शुरू की थी लेकिन डील (Elon Musk Twitter Deal) फाइनल हो पाती इससे पहले ही कुछ ऐसा हो गया| जिसके बाद एलन मस्क डील को बीच में भी छोड़ ट्विटर को खरीदने से पीछे हट गए| इधर जब एलन मस्क पीछे हटे तो ट्विटर की तरफ से उन्हें कोर्ट में घसीट लिया गया|
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क के पास 27 अक्तूबर तक 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने या कोर्ट ट्रायल का सामना करने की डेडलाइन थी| जहां एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदना ही मुनासिफ समझा| अगर मस्क 27 अक्तूबर तक इस डील को कंप्लीट नहीं करते तो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई का सामना करना पड़ता| लेकिन मस्क ने ऐसी नौबत ही नहीं आने दी और डील कंप्लीट (Elon Musk Buys Twitter) कर दी।
आते ही इन टॉप अधिकारियों को बाहर निकाला
ट्विटर की कमान संभालने के बाद एलन मस्क ने एक ऐसा ट्वीट किया है जो है तो छोटा सा मगर अर्थ बड़े निकाल रहा है| एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'चिड़िया आजाद हो गई''| बता दें कि ट्विटर चीफ बनते ही एलन मस्क (Elon Musk) एक्शन में नजर आ रहे हैं| एलन मस्क के आते ही ट्विटर के कई टॉप अधिकारियों पर गाज गिरी है| इन प्रमुख अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है| मस्क के इस ऐक्शन से ट्विटर के कर्मचारियों में भी खलबली मची हुई है।
कौन से टॉप अधिकारी ट्विटर से बाहर हुए?
बतादें कि, ट्विटर के वह टॉप अधिकारी ट्विटर से बाहर हुए हैं जिनका एलन मस्क के साथ विवाद चल रहा था| जो एलन मस्क की नजरों में चढ़े हुए थे| एलन मस्क के आते ही ट्विटर कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal), कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) नौकरी से बाहर हो गए हैं| बतादें कि, यह पहले से तय माना जा रहा था कि ऐसा ही होगा| बताया जाता है कि, यह लोग अब कभी ट्विटर में वापिस नहीं लौटेंगे|
मस्क ने गुरुवार को वीडियो किया था शेयर
इससे पहले एलन मस्क ने ट्विटर के हेड क्वार्टर से अपना एक वीडियो भी शेयर किया था| जिसमें वह ट्विटर हेड क्वार्टर के अंदर ‘सिंक’ लिए टहलते दिख रहे थे| यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था| एलन मस्क ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में भी बदलाव किया है और अपने निजी विवरण में ‘ट्वीट प्रमुख’ लिखा है। उन्होंने अपनी प्रोफ़ाइल पर अपने स्थान को भी बदलकर ट्विटर मुख्यालय कर दिया है।
ट्विटर को लेकर एलन मस्क का विचार
एलन मस्क कहते हैं- 'मुझे उम्मीद है कि मेरे सबसे बुरे आलोचक भी ट्विटर पर बने रहेंगे, क्योंकि फ्री स्पीच का यही मतलब है। एलन मस्क ने कहा कि फ्री स्पीच एक कार्यशील लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है|
ट्विटर का इतिहास
वैसे ट्विटर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है| जब दुनिया में जनरेशन आधुनिकता की ओर अपने कदम आगे बढ़ा रही थी| तभी यह लांच हुआ| मार्च 2006 में जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने ट्विटर को बनाया था और जुलाई 2006 में ट्विटर को लॉन्च कर दिया गया| इसके बाद देखते ही देखते ट्विटर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी| एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 की शुरुआत तक, ट्विटर के 330 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स थे|