Twitter यूजर्स को तगड़ा झटका! अब दीजिए पैसे, नए मालिक के नए ऐलान से लोग हैरान, इधर Elon Musk की दो टूक- देने तो होंगे
Elon Musk New Announcement For Twitter
Elon Musk New Announcement For Twitter : यदि आप ट्विटर के उपयोगकर्ता (Twitter Users) हैं तो यह खबर आपके लिए ही है| दरअसल, दुनिया के सबसे अमीर शख्स (Most Richest Man In The World) और ट्विटर (Twitter) के नए मालिक Elon Musk ने एक ऐसा ऐलान (Elon Musk New Announcement) किया है कि जिसे सुनकर जैसे और लोग हैरान हैं वैसे ही शायद आप भी हैरान रह जाएंगे|
बतादें कि, एलन मस्क ने ट्विटर को पेड करने की ओर बड़ा कदम बढ़ाया है| ट्विटर पर वैरिफाइड एकाउंट्स के लिए अब महीने के हिसाब से फीस तय की गई है| एलन मस्क ने सिलेसिलेवार कई ट्वीट्स करते हुए यह जानकारी दी कि ट्विटर पर जो भी वैरिफाइड एकाउंट्स (Twitter Verified Accounts) होंगे यानि जिनपर Blue Tick होगा| उनसे एक महीन में 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) फीस ली जाएगी| यह फीस अलग-अलग देश के हिसाब से अलग-अलग भी हो सकती है|
लोग करने लगे आलोचना, मस्क बोले- देने तो होंगे
इधर, एलन मस्क के इस बड़े ऐलान के बाद से उनकी जमकर तीखी आलोचना हो रही है। लोग (Twitter Verified Users) उनकी इस पॉलिसी को गलत बता रहे है और कह रहे हैं कि 8 डॉलर की फीस बहुत ज्यादा है| हालांकि, इन अलोचनाओं के बीच एलन मस्क (Elon Musk) की तरफ उनके अन्य ट्वीट्स में कुछ ऐसे भी ऐलान किये गए हैं जिनसे लोगों को बड़ा फायदा भी हो सकता है| लेकिन इस बीच एलन मस्क ने एक बात दो टूक कर दी है कि वैरिफाइड एकाउंट्स यानि Blue Tick वालों को पैसे देने ही होंगे| लोग अपनी आलोचना जारी रख सकते हैं|
ट्विटर से फायदा कैसे होगा?
दरअसल, एलन मस्क ट्विटर की रूपरेखा में बड़े स्तर पर बदलाव करने की सोच रहे हैं और यही बदलाव लोगों को फायदा पहुंचाएगा| एलन मस्क ने अपने ट्वीट्स में बताया है कि ट्विटर पर अब कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिशर्स की कमाई हो सकेगी| यानि प्रेस-मीडिया के न्यूज चैनल, न्यज वेबसाइट के अलावा अन्य कंटेंट और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ट्विटर रेवेन्यू साझा करेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो ट्विटर कंटेंट पर होने वाली कमाई का हिस्सा उसके निर्माता को भी देगा|
ब्लू टिक यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाए
इसके अलावा एलन मस्क ने एक और बड़ी बात कही है और वह यह है कि ट्विटर की नई पॉलिसी के तहत पेड ब्लू टिक यूजर्स को रिप्लाई, सर्च और मेंशन में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा ट्विटर पर लंबे वीडियो और ऑडियो पोस्ट को पोस्ट किया जा सकेगा। ट्विटर पर टेक्स्ट पोस्ट करने की वर्ड लिमिट में इजाफा हो सकता है। वहीं साथ ही ट्विटर ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) यूजर्स को पहले के मुकाबले कम विज्ञापन दिखाई देंगे।
यह पढ़ें - जानिए कितने अरब में बिका है ट्विटर? एलन मस्क ने चुकाई है इतनी भारी कीमत