आप पत्रकार हैं तो आपके लिए मोटी कमाई का मौका; एलन मस्क ने दिल खोल दिया है ऑफर, बस X पर करना होगा यह काम
Elon Musk Earning Offer To Journalists X Latest Updates
Elon Musk Earning Offer To Journalists: अगर आप पत्रकार हैं और लिखने के शौकीन हैं तो फिर आपके लिए मोटी कमाई का मौका है। दरअसल, एक्स यानि पूर्व ट्विटर के मालिक एलन मस्क पत्रकारों पर मेहरबान हो रहे हैं। एलन मस्क पत्रकारों के लिए एक खास ऑफर लेकर आए हैं। मस्क के मुताबिक, अगर पत्रकार अपने किसी लेख को सीधे X पर प्रकाशित करते हैं तो ऐसे में उन्हें लिखने की अधिक स्वतंत्रता भी मिलेगी और उनकी अधिक कमाई भी हो जाएगी। मस्क ने कहा कि, अगर पत्रकार लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक कमाई चाहते हैं तो अपने लेख को सीधे एक्स पर प्रकाशित करें।
एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डाल किया ऐलान
बता दें कि, पत्रकारों के लिए इस खास ऑफर का ऐलान एलन मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट डालकर ही किया है। एलन मस्क ने पोस्ट डालते हुए हुए लिखा- If you’re a journalist who wants more freedom to write and a higher income, then publish directly on this platform! यानि यदि आप एक पत्रकार हैं जो लिखने की अधिक स्वतंत्रता और अधिक आय चाहते हैं, तो अपने लेख को सीधे X के मंच पर प्रकाशित करें! मसलन, एलन मस्क का कहना है कि अगर पत्रकार सीधे एक्स पर प्रकाशन का ऑप्शन चुनते हैं तो ये उनकी मोटी कमाई के लिए एक ऑप्शन बन जाएगा।
ध्यान रहे कि, इस बारे में इससे पहले भी एलन मस्क ने अपनी प्लानिंग बताई थी। यह तब की बात है जब वह X यानि ट्विटर के नए-नए मालिक बने थे। तब एलन मस्क ने अपने ट्वीट् में बताया था कि ट्विटर पर अब कंटेंट क्रिएटर्स और पब्लिशर्स की कमाई हो सकेगी। यानि प्रेस-मीडिया के न्यूज चैनल, न्यज वेबसाइट के अलावा अन्य कंटेंट और वीडियो कंटेंट क्रिएटर्स के साथ ट्विटर रेवेन्यू साझा करेगा। साधारण शब्दों में कहें, तो ट्विटर कंटेंट पर होने वाली कमाई का हिस्सा उसके निर्माता को भी देगा. इसके लिए ट्विटर कंटेंट पर आने वालों से पैसे लेगा या उन्हें मासिक सबक्रीपशन लेना होगा। ज्ञात रहे कि, मस्क ने X यानि ट्विटर पर ब्लू टिक को पेड कर दिया है। वहीं ब्लू टिक वालों की इंप्रेशन के हिसाब से कमाई भी हो रही है।
बता दें कि, X यानि पूर्व ट्विटर को अगर खबरों का पिटारा कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। दुनियाभर में प्रसिद्ध माइक्रो ब्लॉगिग प्लेटफॉर्म में से एक X (पूर्व ट्विटर) लेटेस्ट जानकारी साझा करने के लिए जाना जाता है। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे आम जानता के अलावा महान हस्तियां भी जुड़ी हुईं है।
नाम तो बदला ही और बदलाव भी कर रहे एलन मस्क
मालूम रहे कि, पिछले साल ही Elon Musk ने 44 बिलियन डॉलर यानि 44 अरब डॉलर में Twitter को खरीदा था। वहीं एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे ट्विटर को टेकओवर किया है तबसे वह लगातार कुछ न कुछ बदलाव करने में लगे पड़े हैं। ट्विटर के स्टाफ में बदलाव किया। इसकी पॉलिसी बदलीं और कुछ नए फीचेर्स लाये। सबसे बड़ी बात कि हाल ही में ट्विटर का नाम ही बदल दिया। मस्क ने ट्विटर का नाम X रख दिया। फिलहाल एलन मस्क ने जब से कमान संभाली है तभी से इस प्लेटफॉर्म पर तरह-तरह के नए बदलाव हो रहे हैं और ये बदलाव आगे देखने को मिलते रहेंगे।
कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि एलन मस्क एक्स पर मौजूद डेटा में बदलाव भी करना चाहते हैं। ऐसे में कुछ डेटा हट भी सकता है। बताया गया है कि, मस्क एक्स पर शेयर होने वाली खबरों के लिंक को खत्म करना चाहते हैं। खबर ये भी है कि एलन मस्क एक्स पर शेयर होने वाली सभी खबरों की हेडलाइन को हटाएंगे। इस बदलाव के बाद एक्स पर सिर्फ फोटो और खबर का लिंक दिखेगा।
सोशल मीडिया पर पर बेहद एक्टिव हैं एलन मस्क
एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं और तमाम मुद्दों पर एक अलग अंदाज में अपनी बात कहते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी बातें और उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियोज और तस्वीरें उन्हें चर्चा में बनाए रखती हैं। फिलहाल एलन मस्क ने दुनियाभर में हलचल पैदा कर रखी है। उन्होंने दुनियाभर के लोगों को हैरत में डाल रखा है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि एलन मस्क करना क्या चाहते हैं? एलन मस्क ट्विटर के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला के चीफ भी हैं.
ट्विटर का इतिहास
वैसे ट्विटर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। जब दुनिया में जनरेशन आधुनिकता की ओर अपने कदम आगे बढ़ा रही थी। तभी यह लांच हुआ। मार्च 2006 में जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने ट्विटर को बनाया था और जुलाई 2006 में ट्विटर को लॉन्च कर दिया गया. इसके बाद देखते ही देखते ट्विटर यूजर्स की संख्या बढ़ने लगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2019 की शुरुआत तक, ट्विटर के 330 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर्स थे।