एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, दुनिया में मचा हल्ला…तोड़ा 3 साल पुराना रिकॉर्ड

एलन मस्क ने रच दिया इतिहास, दुनिया में मचा हल्ला…तोड़ा 3 साल पुराना रिकॉर्ड

Elon Musk Net Worth

Elon Musk Net Worth

Elon Musk: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक और इतिहास रचते हुए अपनी कुल पूंजी यानी टोटल नेट वर्थ को 348 बिलियन डॉलर तक पहुंचा दिया है. इसके साथ ही वह केवल दुनिया के ही सबसे अमीर शख्सियत ही नहीं बल्कि उन्हें इतिहास में सबसे अमीर व्यक्ति का भी दर्जा मिला है. टेस्ला के शेयरों में बढ़त और मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी AI की कीमतों ने उनके नेट वर्थ यानी पूंजी में जबरदस्त बढ़त किया है.  

टेस्ला के शेयर और AI के मूल्यांकन ने बढ़ाई संपत्ति

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 23 नवंबर, 2024 तक टेस्ला सीईओ की कुल संपत्ति 348 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई. पिछले एक साल में 119 बिलियन डॉलर की बढ़त के बदौलत संपत्ति में यह इजाफा हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार, xAI का मूल्यांकन 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है, जिससे मस्क की संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनॉल्ड ट्रंप की जीत के बाद टेस्ला के शेयर 40 फीसदी तक बढ़ गए. 

डोनॉल्ड ट्रंप का समर्थन बना अहम वजह

एलन मस्क द्वारा डोनॉल्ड ट्रंप का समर्थन किए जाने और उनके प्रेसिडेंट कैंपेन में 100 मिलियन डॉलर से अधिक का योगदान देने से निवेशकों का मस्क और उनकी कंपनियों पर भरोसा और मजबूत हुआ है. बता दें कि एलन मस्क को हाल ही में स्टेबलिस्ट डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (डीओजीई) का चेयरमैन अपॉइंट किया गया है. यहां पर वह बायोटेक विशेषज्ञ विवेक रामास्वामी के साथ काम करेंगे.  

स्पेसएक्स और अन्य निवेश

स्पेसएक्स मस्क की संपत्ति में 18 बिलियन डॉलर और जोड़ सकती है. स्पेसएक्स जल्द ही 250 बिलियन डॉलर के वैल्यूशन पर फंडिंग की योजना में है. मौजूदा समय में मस्क के पास स्पेसएक्स का 42 फीसदी हिस्सा है, जिसका जून 2024 के टेंडर ऑफर के बाद मूल्यांकन 210 बिलियन डॉलर है. इसके अलावा, मस्क के छोटे निवेश न्यूरल टेक्नोलॉजी कंपनी न्यूरालिंक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले का ट्विटर) में भी हैं.  

भविष्य में और बढ़ेगी संपत्ति  

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में टेस्ला सीईओ की संपत्ति और बढ़ सकती है. नियामक नियमों में संभावित ढील, स्पेसएक्स के नए प्रोजेक्ट्स और xAI के बढ़ते प्रभाव से मस्क के कारोबार को मजबूती मिलेगी.