ग्राम में एल्मिको द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित: सूरजपाल भूरा सरपंच

ग्राम में एल्मिको द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित: सूरजपाल भूरा सरपंच

Elmiko Distributes Assistive Devices to Senior Citizens

Elmiko Distributes Assistive Devices to Senior Citizens

फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Elmiko Distributes Assistive Devices to Senior Citizens: गाँव में चाँदपुर में एल्मिको (आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को घुटने का सपोर्ट, एलएस बेल्ट, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, वॉकिंग स्टिक, कान की मशीन सहित विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। 

इससे पहले एल्मिको के प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स पुनर्वास विशेषज्ञों* द्वारा सभी वरिष्ठ नागरिकों का परीक्षण किया गया, ताकि हर व्यक्ति को उसकी आवश्यकतानुसार सही उपकरण प्रदान किए जा सकें। यह पहल बुजुर्गों को अधिक आत्मनिर्भर बनाने और उनके दैनिक जीवन को सरल करने की दिशा में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयास से भाजपा सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सूरजपाल भूरा ने एल्मिको का इस नेक कार्य के लिए आभार जताते हुए कहा कि इस तरह सभी को समाज हित में पुनीत कार्य जरूरत करने चाहिए