यज्ञ के लिए लाए हाथी ने मचाया कोहराम ,भगदड़ में 3 की मौत,कई लोगों को रौंदा !
- By Arun --
- Thursday, 16 Feb, 2023
Elephant flares up in Gorakhpur, 3 killed
उत्तर -प्रदेश के गोरखपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। बता दें कि यज्ञ के लिए लोग एक हाथी लेकर आये थे। अचानक हाथी भड़क गया। और इस वजह से वहां पर भगदड़ मच गई।गुस्साए हाथी ने तोड़ फोड़ की। यज्ञ पंडाल को भी तीतर बितर कर दिया।इस हादसे में 3 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। हालांकि मौत के आंकड़े की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
खबरें और भी हैं...मुरादाबाद में CA श्वेताभ तिवारी की कनपटी पर पिस्टल सटा किए फायर, कई दिन से हत्यारे रख रहे थे नजर
गुस्साए हाथी ने कई लोगों को रौंदा
यञके लिए लाये गए हाथी के भड़क जाने से माहौल काफी गरमा गया। सब लोग डर के मरे इधर -उधर भागने लगे.इसी अफरा तफरी में हाथी ने कई लोगों को रौंद दिया। तीन लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है। इसके बाद हाथी खेतों की तरफ भाग गई। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए।
खबरें और भी हैं...थाने में नकली दारोगा बनकर पहंचा सख्स गिरफ्तार, आइडी कार्ड के नंबर से खा गया मात
वन विभाग की टीम को बुलाया
स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों ने वन विभाग की टीम को बुलाया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग उस हाथी को छेड़ रहे थे.इसलिए वो हाथी भड़क गया और उसने फिर इस तरह अफरा तफरा मचाई। सूचना पाते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उसे काबू करने की कोशिश की जा रही है।