पेड़ गिरने से बिजली कर्मी की मौत
पेड़ गिरने से बिजली कर्मी की मौत
पिहोवा,14 फरवर । पौलस्त्य। उमण्डल के गांव सैयाना सैयदा में सड़क किनारे वृक्ष गिरने से बिजली कर्मी की मौत हो गई। बताया जाता है कि पिहोवा निवासी संदीप कुमार बिजली विभाग के शिकायत केंद्र पर डयूटी पर मौजूद था। करीब 11 बजे संदीप कुमार अपने बिजली कर्मी साथी गुरदेव सिंह निवासी गांव दीवाना के साथ कार्यालय के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी अचानक सड़क की दूसरी तरफ से एक पेड़ संदीप कुमार के ऊपर गिर गया। जिससे संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए पिहोवा के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। जंहा पहुंचने पर डॉक्टरों ने संदीप कुमार को अधिक चोटे लगने के कारण उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इत्तफाकिया रपट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया।