इलेक्ट्रिसिटी विभाग के कर्मचारियों ने मनाया पर्यावरण सप्ताह
Celebrated Environment Week
चंडीगढ़। Celebrated Environment Week: सैक्टर 20 के इलेक्ट्रिसिटी विभाग के कर्मचारियों ने मनाया पर्यावरण सप्ताह और सावन सोमवार के उपलक्ष में शिव को श्रद्धापूर्ण रुद्राक्ष के वृक्ष लगा कर किया नमन! शिव और प्रकृति एक ही जिसके बिना जीवन संभव नहीं ! पूजा के कई रूप है जिसमे अपने पर्यावरण को शुद्ध रखना भी उनमें से एक है ! हमे पेड़ पौधों का संरक्षण करना चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों को भी आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित रखना चाहिए ! इस मौके पर रविंद्र सिंह सैनी , भावना भावना दीवान,भावना चड्डा, जितिंदर कौर, सुरभि अलीपुरिया,मोना,राम मिलन,सीता राम राहुल महाजन राज चड्डा आदि ने भाग लिया