Electric Scooty एक बार पैसा लगाने पर आप 3 साल में वसूल सकते है अपनी रकम, जाने क्या है फायदे
- By Sheena --
- Saturday, 10 Sep, 2022
Electric Scooty एक बार पैसा लगाने पर आप 3 साल में वसूल सकते है अपनी रकम, जाने क्या है फायदे
Electric Scooty Benifits : आज दुनिया भर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों का काफी बोल-बाला हो रहा है। इससे पेट्रोल डलवाने की समस्या भी नही रहती और स्कूटी चलाने वालो की बहुत बचत भी हो जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर हम 80 से 100 किलोमीटर तक कही भी सफर कर सकते है। सितंबर के महीने में वर्ल्ड ईवी डे (World Electric Vehicle Day) मनाया जाता है। आपको बतादे कि भारतीय स्कूटर बाजार में ईव (EV) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से अब कई छोटी-बड़ी कंपनियां इस कारोबार में कूद पड़ी हैं। हालांकि, गर्मी के समय में इन गाड़ियों में आग लगने के मामले सामने आए थे। जिसके बाद से कस्टमर इन व्हीकल को खरीदने में थोड़ा कतरा रहे हैं। इसके अलावा एक प्रमुख वजह यह भी है कि इन गाड़ियों की कीमत ज्यादा है। ये पेट्रोल टू-व्हीलर की तुलना में ज्यादा महंगे है लेकिन दूसरी और पेट्रोल पर चलने वाले वाहनों से सस्ते भी है क्योंकि इनको चार्ज करके हम इस्तेमाल कर सकते है जिसमे हमे पेट्रोल का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।
आइए जानते है इसके फायदे
हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से आप कैसे बचत कर सकते हैं। इसके लिए आपको ईवी चार्जिंग (EV Charging) में खर्च होने वाले यूनिट और पेट्रोल के खर्च की तुलना करनी होगी। पेट्रोल गाड़ी महंगी पड़ती है क्योंकि उसमें आपको हमेशा पेट्रोल डालना होता है। जबकि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आपको सिर्फ चार्जिंग का खर्च देना होता है।
1. मान लीजिए आप एक लाख रुपये का इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदते हैं।
2. EV को फुल चार्ज करने में लगभग 2 यूनिट खत्म होती हैं।
3. अगर आपके शहर में 1 यूनिट बिजली की वैल्यू 8 रुपये है तो आपको इस हिसाब से एक दिन के 16 रुपये खर्च करने होंगे।
4. इस तरीके से एक महीने में आपका खर्च 480 रुपये के लगभग होगा।
5. इस हिसाब से एक साल में 5760 रुपये खर्च होंगे।
6. अगर आप पेट्रोल गाड़ी में रोज 100 रुपये खर्च करते है, तो महीने के 3000 रुपये खर्च होंगे।
7. इस तरह पेट्रोल गाड़ी में साल भर में 36,000 रुपये का खर्च होगा।
8. अब अगर पेट्रोल गाड़ी के 36,000 रुपये में से ईवी के 5760 रुपये घटाया जाएं तो सालभर में लगभग 30,000 रुपये की बचत होती है।
9. इस हिसाब से आप 3 साल 2 महीने में 1 लाख रुपये वसूल सकते हैं।
10. इसके अलावा आपको बता दें कि ईवी की बैटरी पर कंपनियां 50 हजार किलोमीटर तक या फिर 5 साल की वांरटी दे रही हैं।