पानीपत में करंट ने ले ली मासूम की जान, खेलते बच्चे का खंभे से लगा हाथ तो गिरा धड़ाम
- By Krishna --
- Monday, 12 Dec, 2022
Electric current took the life of an innocent in Panipat
Electric current took the life of an innocent in Panipat : पानीपत। हरियाणा (Haryana) के पानीपत शहर (Panipat City) के हरिनगर (Harinagar) में उस समय हडक़ंप मच गया, जब गली में खेलता एक बच्चा अचानक लोहे के पोल की चपेट (iron pole grip) में आ गया और पोल पर बंधी बिजली की तारों से बच्चे में करंट दौड़ गया (child got electrocuted)। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत (child died on the spot) हो गई। बच्चे को खंभे के पास अचेत पड़ा देख, परिजन आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को शवगृह में रखवाया गया। परिजनों के बयानों के आधार पर सीआरपीसी (CRPC)की धारा 174 के तहत इत्फ़ाकिया कार्रवाई की गई।
बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा / Anger among people against the electricity department
जानकारी देते हुए मोहित (Mohit) ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले के गांव अहमदगढ़ का रहने वाला है। वह पिछले करीब 5 सालों से परिवार समेत पानीपत में रहता है। वह पल्लेदारी का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसका 6 साल का बेटा मोनू रविवार शाम को घर से खेलने के लिए बाहर गया था। गली में खेलते वक्त (while playing in the street) मोनू लोहे के पोल की चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत (He died on the spot due to electrocution) हो गई। मोनू पहली कक्षा का छात्र था और दो भाई बहनों में छोटा था। उसकी बड़ी बहन नैना तीसरी कक्षा की छात्रा है। मोनू की मौत (Monu's death) के बाद कॉलोनी में मातम (weeds in the colony) छाया हुआ है। लोगों में बिजली निगम के खिलाफ रोष है।
ये भी पढ़े ....
ये भी पढ़े ....
ये भी पढ़े ....