प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था... संदीप दीक्षित ने केजरीवाल पर किया हमला; 2009 के चुनाव प्रचार का सुनाया चौकाने वाला किस्सा!

Sandeep Dikshit Attacks Kejriwal, Reveals Shocking Story of 2009 Election Campaign with an Estimated 40 Lakh Rupees Bill

Sandeep Dikshit Attacks Kejriwal, Reveals Shocking Story of 2009 Election Campaign with an Estimated

नई दिल्ली, 16 जनवरी: Sandeep Dikshit Shares Kejriwal's 2009 Election Campaign Story: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली सीट से चुनावी मैदान में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया और बताया कि किस तरह एक बार केजरीवाल ने उन्हें दिन में सितारे दिखा दिए थे।

2009 में केजरीवाल ने प्रचार के लिए 40 लाख का अनुमानित बिल दिया
उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने साल 2009 (अण्णा आंदोलन से पहले) के चुनाव में प्रचार अभियान में मदद करने की बात कहकर, एक वार्ड में प्रचार के लिए 40 लाख रुपये के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था। दीक्षित ने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कही।

कैसे केजरीवाल से एक वार्ड के लिए 40 लाख का खर्चा आया
किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि ‘2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ। उस वक्त मुझे निखिल डे जी का फोन आया, उन्होंने मुझसे कहा कि आप चुनाव लड़ रहे हैं और इस समय कांग्रेस की अच्छी लहर है, आप जीत रहे हो, हम चाहते हैं कि चुनाव प्रचार में आपकी मदद करें। मैं तुरंत तैयार हो गया।’

केजरीवाल से डरकर दीक्षित ने एक ही वार्ड दिया प्रचार के लिए
आगे उन्होंने बताया, ‘निखिल ने मुझसे कहा कि आप हमें एक एरिया दे दो, हम चाहते हैं कि नए तरीके से प्रचार करें और जिसमें कोई खर्चा भी नहीं हो। तो मैंने कहा कि बहुत बढ़िया, अगर खर्चा नहीं होगा तो इससे अच्छी और क्या बात होगी। फिर वो आए और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी भी इसमें मदद करेंगे। मैंने कहा कि बहुत बढ़िया।’
‘मैंने उनसे कहा कि मेरे पास 40 वार्ड हैं, तो आप उसमें से एक वार्ड ले लो। क्योंकि मुझे भी डर था कि अगर कहीं इन्होंने कैम्पेन को टेकओवर कर लिया तो मेरा कार्यकर्ता तो सिर पर चढ़ जाएगा।’

केजरीवाल ने 40 लाख का अनुमानित बिल देखकर दीक्षित के होश उड़ाए
आगे दीक्षित ने कहा, 'इनका शकरपुर के पास कहीं ऑफिस था, तो वहां विनोदनगर जैसे कोई दो-तीन वार्ड थे, तो मैंने कहा कोई एक ले लो। इसके बाद केजरीवाल ने मुझे एक बिल लाकर दिया, उन्होंने उस वार्ड में प्रचार में होने वाले अनुमानित खर्च का 40 लाख रुपये का बिल लाकर दिया, उसे देखकर मुझे तो दिन में सितारे दिखने लगे।'

केजरीवाल के बारे में संदीप दीक्षित की आलोचना
केजरीवाल के बारे में बोलते हुए आगे उन्होंने कहा, 'देखिए दो तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग इम्मोरल (अनैतिक) होते हैं, जो अलग-अलग समय पर हममे से कोई भी हो सकता है, वहीं कुछ लोग एम्मोरल (नीतिहीन) होते हैं, जो कि बहुत खतरनाक कैटेगरी होती है। एम्मोरल में क्या है जब अपने पर बात आती है तो आप मोरालिटी को उसमें नहीं डालते हैं, आप सच और झूठ का अंतर या सही और गलत का अंतर नहीं समझ पाते हैं। केजरीवाल उसी तरह के हैं।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में संदीप दीक्षित की टक्कर केजरीवाल से
बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के सामने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं।