चुनाव की आई घड़ी, धनास में वादों की झड़ी
- By Vinod --
- Monday, 13 May, 2024
Election time has come, a flurry of promises in Dhanas
Election time has come, a flurry of promises in Dhanas- चंडीगढ़ (आदित्य शर्मा)। चंडीगढ़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में सियासी भागौड़ चुनाव की घड़ी नजदीक आते ही रफ्तार पकड़ चुकी है। पार्टियों के नेता और प्रत्याशियों का पोलिंग बूथों पर प्रचार सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। ऐसे में प्रत्याशियों की तरफ से मतदाताओं से किए जा रहे वादों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है। धनास पोलिंग स्टेशन पर भी कुछ इस तरह का माहौल है। चुनावी घड़ी नजदीक आते ही यहां भी वादों की झड़ी लगी हुई है।
अबकी बार पोलिंग बूथों पर महिला मतदाताओं का दबदबा पुरुषों के मुकाबले अधिक देखा जा रहा है। पोलिंग बूथों पर मतदाताओं के वोट बैंक को साधने में प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे हैं। एक तरफ जहां जहां बैठकों का दौर लगातार जारी है तो वहीं मतदाता भी प्रत्याशियों की बैठकों में खुल कर अपनी बात रख रहे हैं। अर्थ प्रकाश की ओर से धनास के 41 पोलिंग बूथों पर जारी इस चर्चा में आज बात होगी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के स्मॉल फ्लैट्स के मतदाताओं की।
धनास की कुल अनुमानित आबादी 46298 है, जिनमें रविवार को 21 पोलिंग बूथों की बात की गई थी। सोमवार को इसके शेष 20 पोलिंग बूथों की बात करें तो वहां अनुमानित आबादी 23978 है। इनमें 12635 महिलाएं और 11344 पुरुष मतदाता शामिल हैं, देखें सूची।
क्रमश: कल पढ़े सारंगपुर, खुडडा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर, सेक्टर 1 से सेक्टर 6 तक का ब्यौरा