हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता
हल्का खरड़ में उ मीदवारों को चुनाव चिन्ह अलाट- अविकेश गुप्ता
खरड़। विधान सभा हल्का खरड़ में चुनाव लड़ रहे उ मीदवारों को आज चुनाव चिन्ह अलाट कर दिये गये। विधान सभा हल्का खरड़-५२ के चुनाव अधिकारी-कम- एसडीएम खरड़ अविकेश गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की उ मीदवार अनमोल गगन मान को झाडू, भाजपा के कमलदीप सिंह सैनी को फूल, शिरामणि अकाली दल के रणजीत सिंह गिल को तराजु, इंडियन नैशनल कांग्रेस के विजय शर्मा टिंकू को हाथ पंजा, समाज अधिकार कल्याण पार्टी के अमनदीप प्रजापति को गुबारा, समाजवादी पार्टी के भूपिंदर सिंह मैहतो को साईकल, पंजाब नैशनल पार्टी की रूपिंदर कौर को फुटवाल, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के ल ावीर सिंह को समुंद्री जहाज चुनाव चिन्ह अलाट किये गये हैं। इसके अलावा आजाद उ मीदवार सुनैना को अना नास, कपिल देव शर्मा को गैस सिलेंडर, कुलबीर सिंह विष्ठ को चारपाई, जसविंदर सिंह जस्सी को डायमंड, जसवीर चंद्र को टार्च, परमदीप सिंह वैद्यवान को गन्नां किसान,बलजीत सिंह लाडी को सेब, मनबीर सिंह को वैट तथा सोहन सिंह को सीटी चुनाव चिन्ह अलाट किया गया है।