सफाई कर्मचारी यूनियन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का चुनाव

सफाई कर्मचारी यूनियन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का चुनाव

Election of Safai Karamchari Union Government Multi Specialist Hospital

Election of Safai Karamchari Union Government Multi Specialist Hospital

कृष्ण पाल प्रधान चुने गए।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Election of Safai Karamchari Union Government Multi Specialist Hospital: शनिवार को सेक्टर 16 स्थित सफाई कर्मचारी यूनियन गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का चुनाव हुआ। इस चुनाव में कुल 28 वोटो में से 13 वोट कृष्ण पाल को मिले।जबकि मनोज कुमार को 12 वोट मिले।जिसने तीन वोट कैंसिल हुए।सफाई कर्मचारी गवर्नमेंट मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सैक्टर 16 के कृष्ण कुमार एक वोट से प्रधान के पद पर जीते। प्रधान कृष्ण पाल ने आश्वासन दिया है कि जो भी अस्पताल के सफाई कर्मचारियों की मांगे होगी। वह शीघ्र ही उन मांगों को अस्पताल प्रशासन को अवगत करवाएंगे।और सभी को साथ मिलकर ले कर चलेंगे।