कल होगा नए ‘सीएम’ का चुनाव, चुने जाएंगे नेता प्रतिपक्ष और कैबिनेट
- By Arun --
- Monday, 05 Jun, 2023
Election of new 'CM' will be held tomorrow, leader of opposition and cabinet will be elected
शिमला:बच्चे हैं तो क्या? हिमाचल प्रदेश के धाकड़ नेताओं से किसी भी तरह से कम नहीं हैं। यह वे 68 बच्चे हैं, जिन्हें बाल विधायक के लिए इसी सत्र में चुना गया है। डिजिटल बाल मेला द्वारा एलआईसी के प्रायोजन से 12 जून को होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाल सत्र में देशभर से आए ये बच्चे भाग लेंगे। इनकी ऑनलाइन ट्रेनिंग 2 जून से 9 जून तक होनी है। इसमें ही बाल मुख्यमंत्री, नेता-प्रतिपक्ष, और कैबिनेट का चयन किया जाएगा। 6 जून को जहां बाल मुख्यमंत्री का चुनाव होगा, वहीं 7 जून को नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा।
ये हैं सीएम के दावेदार
बच्चों द्वारा ऑनलाइन हो रहे इस सत्र में दावेदारी पेश की जाएगी और अन्य बाल सदस्यों द्वारा लाइव वोटिंग के माध्यम से अपना-अपना प्रतिनिधि चुना जाएगा। मुख्यमंत्री पद के लिए तुषार आनंद, व्योम, जान्हवी, लविश नेगी, निवेदिता को दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इनके अलावा बाकी बच्चों में से भी किसी को मौका मिल सकता है। इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदार रूहानिका, ईवा भरद्वाज साहिल कपूर, साक्षी चौहान और अन्य दावेदारों में से कौन सा बच्चा नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में नज़र आएगा।
पहली बार हो रहा है बाल सत्र
डिजिटल बाल मेला की फाउंडर जाह्नवी शर्मा ने बच्चों को बताया कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में विधानसभा “बाल सत्र” का आयोजन पहली बार किया जाएगा। एचपी स्पीकर श्री कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस विशेष सत्र में देश और हिमाचल के बच्चे सरकार और समाज के सामने बाल मुद्दों पर अपनी आवाज़ सदन में मुखर करते नज़र आयेंगे। शिमला इस स्थित इस अभियान में कुल 1,108 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 68 बच्चों का चयन बाल मेला द्वारा गठित पैनल ने किया है।
सीएम होंगे चीफ गेस्ट
बता दें कि 12 जून को सुबह 11 बजे आयोजित इस सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे। “बाल सत्र” की शुरुआत राज्यसभा उप-सभापति श्री हरिवंश नारायण सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में करेंगे। इस सत्र में राज्य के उप-मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा सदस्य भी शिरकत करेंगे।