Election Commission's press conference live: This time 97 crore voters will vote: ECE Rajeev Kumar

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव: 19 अप्रैल से 7 फेज में होंगे लोकसभा चुनाव, 4 जून को नतीजों का ऐलान

RAjieev-Kumar

Election Commission's press conference live: Lok Sabha elections will be held in 7 phases from April

Election Commission's press conference live: Lok Sabha elections will be held in 7 phases from April 19, results will be announced on June 4 : पंजाब एवं हरियाणा में एक जून को होगी वोटिंग, इस बार 97 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान: ईसीई राजीव कुमार  
नई दिल्ली। 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचन आयोग चुनाव कार्यक्रम का एलान कर दिया है।  देश में 543 सीटों के लिए 7 फेज में वोटिंग होगी। पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और सातवें फेज की वोटिंग 1 जून को होगी, जबकि नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। पंजाब एवं हरियाणा में एक जून को अंतिम चरण में वोटिंग होगी। 

राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से विविध इस देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है। हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है। हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं, जिनकी जिम्मेदारी डेढ़ करोड़ लोगों के पास होती है। 55 लाख ईवीएम हैं। चुनाव आयोग अब तक 17 आम चुनाव और 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव करा चुका है। पिछले 11 चुनाव शांतिपूर्ण रहे हैं। अदालती मुकदमे कम हुए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह हम लोगों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। 2024 दुनिया के लिए भी चुनावों का साल है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। लोकतंत्र के रंग यहां उभरते हैं और सभी हिस्सों का इसमें समावेश होता है। हमारा वादा है कि हम चुनाव इस तरह कराएंगे जो देश की चमक को बढ़ाएगा। 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। जम्मू-कश्मीर में भी विधानसभा चुनाव होना बाकी हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले एक साल में नए वोटरों को जोडऩे पर बहुत मेहनत की है। इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाता होंगे। 20 से 29 साल उम्र के 19.74 करोड़ मतदाता होंगे। 82 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 85 साल से ज्यादा है। वे घर से ही मतदान कर सकेंगे। 
 
नए मतदाताओं में 85 लाख महिलाएं, 1 अप्रैल से 13.4 लाख नए मतदाता जुड़ेंगे

उन्होंने कहा कि महिला मतदाताओं को जोडऩे में भी हमने मेहनत की है। देश के 12 राज्य ऐसे हैं, जहां महिला वोटरों की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा हो गई है। इस बार 18 से 19 वर्ष के 1.8 करोड़ मतदाताओं में 85 लाख तो महिला मतदाता हैं। 17 से ज्यादा उम्र के 13.4 लाख नए मतदाताओं की अग्रिम अर्जियां हमारे पास आ चुकी हैं। ये ऐसे वोटर होंगे, जो 1 अप्रैल को 18 साल की उम्र पूरी कर लेंगे।
 
मतदाता सूची की प्रक्रिया में राजनीतिक दलों को शामिल किया गया

 उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया है ताकि बाद में कोई यह नहीं कहे कि हमें नहीं बताया गया। जिलाधिकारियों ने हर जिले में राजनीतिक दलों के साथ बैठकें की हैं। उनकी आपत्तियों का निराकरण किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें...

ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू बने नए चुनाव आयुक्त, नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी