गजब! समुद्र में पानी के 60 फीट नीचे EVM पर वोटिंग; चुनाव आयोग ने चेन्नई से जारी किया चौंकाने वाला VIDEO, आप भी देखिए
Election Commission Voting Under Water in Sea on EVM Chennai Neelankarai
Voting Under Water in Sea: आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी जीत के लिए जितनी तैयारी कर रहीं हैं, उतनी ही तैयारी चुनाव आयोग द्वारा वोटरों में वोटिंग के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए की जा रही है। चुनाव आयोग कई अलग-अलग तरीकों से देश के वोटरों को वोट डालने के लिए उत्साहशील बना रहा है। जहां इसी बीच अब चुनाव आयोग ने जागरूकता की इस कड़ी में चेन्नई में एक ऐसा अनोखा जागरुकता अभियान चलाया है. जिसका वीडियो सामने आया तो लोग चौंक गए। यहां चुनाव आयोग ने समुद्र के अंदर वोटिंग कराई!
समुद्र में पानी के 60 फीट नीचे EVM पर वोटिंग
दरअसल, वोटिंग के लिए इस अनोखे जागरुकता अभियान के तहत चेन्नई के नीलांकरई में समुद्र में स्कूबा गोताखोरों से 60 फीट पानी के नीचे EVM पर वोटिंग कराई गई। स्कूबा गोताखोरों ने समुद्र में गोता लगाते हुए पानी के अंदर मतदान प्रक्रिया को बखूबी अंजाम दिया। चुनाव आयोग द्वारा यह बताने की कोशिश की गई कि, चुनाव सबसे बड़ा त्योहार है और वोट डालना सबसे बड़ा काम है। चाहें आप किसी भी स्थिति में आपको अपने वोटिंग के अधिकार और ताकत को पहचानना है और वोट डालना है। फिलहाल समुद्र में वोटिंग का वीडियो बड़ा ही गजब और रोमांचक है। नीचे देखिए
लोकसभा चुनाव की हो चुकी घोषणा
लोकसभा चुनाव-2024 की घोषणा की जा चुकी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होनी है। वहीं 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। इसके अलावा 4 जून को चुनाव रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा।