चुनाव आयोग का बड़ा कदम: AI का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल करने वाली पार्टियों को मिली चेतावनी!
- By Arun --
- Thursday, 16 Jan, 2025
Election Commission Takes Major Step Issues Warning to Parties Using AI in Election Campaigns
नई दिल्ली, 16 जनवरी: Election Commission Issues Guidelines on AI Use in Election Campaigns: दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां अब एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं। इस बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल को लेकर सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को जारी की गई एक एडवाइजरी में आयोग ने राजनीतिक दलों से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से बनी सामग्री के उपयोग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा है।
AI से बनी सामग्री को चिह्नित करने का निर्देश
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक दलों को AI तकनीक से उत्पन्न या संशोधित किसी भी सामग्री को जैसे कि इमेज, वीडियो, ऑडियो आदि को 'AI जनरेटेड/डिजिटल इनहांस्ड/सिंथेटिक कंटेंट' के रूप में चिह्नित करना होगा। इसके साथ ही, प्रचार सामग्री में 'अस्वीकरण' (डिस्क्लेमर) शामिल करना भी अनिवार्य होगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सामग्री में AI का उपयोग किया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चेतावनी दी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पहले ही चेतावनी दी थी कि AI और 'डीप फेक' जैसी तकनीकों का गलत सूचना फैलाने के लिए इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। उन्होंने इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे चुनावों में जनता का विश्वास खत्म हो सकता है। पिछले साल लोकसभा चुनावों के दौरान भी चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया मंचों के जिम्मेदार और नैतिक इस्तेमाल के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे।