चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस: हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा? दोनों ही राज्यों में है BJP की सरकार
Election Commission Of India Press Conference
Election Commission Of India Press Conference: राष्ट्रीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है| बताया जाता है कि, दोपहर 3 बजे के आसपास चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी| इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है|
ऐसा इसलिए मानना है क्योंकि चुनाव आयोग दोनों ही राज्यों में अपना दौरा कर चुका है और अब बस उसे यहां होने वाले विधानसभा चुनाव के चुनावी शेड्यूल की घोषणा करनी है| बतादें कि, दोनों ही राज्यों में पिछला विधानसभा चुनाव 2017 में साल के अंत में हुआ था| दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी थी|
हिमाचल विधानसभा पर नजर
बात अगर हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election) की करें तो यहां विधानसभा की कुल 68 सीटें हैं और यहां बहुमत से सरकार बनाने के लिए 35 सीटों की जरूरत होती है| पिछले विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर थी| बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 21 और अन्य ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी। सभी सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव 9 नवंबर 2017 को सम्पन्न हुआ था| वर्तमान में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठकुर हैं|
गुजरात विधानसभा पर नजर
बात अगर गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) की करें तो यहां विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और यहां बहुमत से सरकार बनाने के लिए 92 सीटों की जरूरत होती है| पिछले विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर थी| बीजेपी ने 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल की थी| सभी सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव दिसम्बर 2017 को सम्पन्न हुआ था| वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल हैं| मालूम रहे कि, बीजेपी पांच सालों में गुजरात में दो मुख्यमंत्री बदल चुकी है|