पंजाब-हिमाचल समेत 7 राज्यों में उप-चुनाव की घोषणा; इन 13 विधानसभा सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट, कब वोटिंग, कब रिजल्ट? जानिए
Election Commission of India Announced By-Election 2024 in 7 States
By-Election 2024 in 7 States: लोकसभा चुनाव-2024 के बाद अब चुनाव आयोग (ECI) ने पंजाब-हिमाचल समेत 7 राज्यों में उप-चुनाव की घोषणा की है। इन सभी सात राज्यों की कुल 13 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
सात राज्यों में पंजाब-हिमाचल के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्य शामिल हैं। बिहार की एक विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की 4 सीट, तमिलनाडु की 1, मध्य प्रदेश की 1, उत्तराखंड की 2, पंजाब की 1, हिमाचल की 3 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी।
चुनाव आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सभी 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 13 जुलाई को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि, उप-चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 14 जून को जारी कर दिया जाएगा। नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 21 जून होगी। नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है।
उपचुनाव के लिए सीटों का पूरा ब्योरा देखिए