आदमपुर चुनाव: BJP Candidate भव्य बिश्नोई को चुनाव आयोग का नोटिस, तीन दिन में जवाबतलबी
- By Vinod --
- Thursday, 20 Oct, 2022
Election Commission notice to Bhavya Bishnoi
हिसार। आदमपुर से (Election) चुनाव लडऩे वाले BJP उम्मीदवार भव्य बिश्नोई का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे नोटों की माला पहने हुए हैं और लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। वायरल वीडियो में आयोजक अनाउंसमेंट से घोषणा कर रहा है कि कौन सा व्यक्ति कितना चंदा दे रहा है।
वहीं एक अन्य वीडियो में कार्यकर्ता भाजपा सांसद कृष्ण पंवार, जेपी दलाल, दूडाराम और भव्य बिश्नोई को नोटों की माला का बड़ा हार पहना रहे हैं। हालांकि पार्टी उम्मीदवार को चुनाव आयोग के समक्ष इस चंदे का पूरा हिसाब किताब देना पड़ेगा। मामला संज्ञान में आने के बाद चुनाव आयोग ने भव्य बिश्नोई को नोटिस जारी किया है और उनसे 3 दिन में जवाब मांगा है। यह उनके चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा।
भव्य का वीडियो वायरल होने पर चुनाव आयोग ने उसे नोटिस जारी किया है। शहर के एक अधिवक्ता योगेश सिहाग ने इसे लेकर चुनाव आयोग को शिकायत भेजी है। रिटर्निंग ऑफिसर सुभाष शर्मा ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार से जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद फैसला लिया जाएगा और इस चंदे को चुनावी खर्चें में शामिल करवाया जाएगा। भव्य के इस वायरल वीडियो पर कांग्रेस (Congress) ने कटाक्ष किया है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई गांव गाव जाकर लोगों से सभाओं में नोट बटोर रहे हैं। सरेआम लोगों से पैसों की मालाएं और नोटों के बंडल लिए जा रहे हैं। उदयभान ने कहा कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार से पहले चौटाला राज में भी ऐसी राजनीति होती थी।
मगर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम बनने के बाद जनता की रैली और सभाओं के जरिए वोट बटोरने की राजनीति का खात्मा किया। अब कुलदीप बिश्नोई ने फिर से उसी राजनीति को शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि बिश्नोई परिवार को हार जीत से कोई मतलब नहीं है, उनका मकसद सिर्फ नोट बटोरना है।
देश और प्रदेश की राजनीति में वोट के साथ नोट का पुराना प्रचलन रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, डिप्टी पीएम देवीलाल, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और कांशीराम जैसे नेता एक वोट- एक नोट का नारा देकर पार्टी के लिए चंदा बटोरते रहे हैं।