Election Commission New Guidelines for Political Parties

बड़ी चुनावी खबर: Election Commission का बड़ा फैसला, राजनीतिक पार्टियों को अब नई गाइडलाइन्स जारी

election commission new guidelines for political parties

Election Commission New Guidelines for Political Parties

Election Commission New Guidelines for Political Parties : देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर) में विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission of India) एक्टिव है और इन राज्यों की चुनावी दौड़ पर नियमित निगरानी कर रहा है| इधर, चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों में कुछ चुनावी पाबंदियां भी लगा रखी हैं|

बतादें कि, राजनीतिक पार्टियों के चुनावी प्रचार के ढंग पर चुनाव आयोग ने पाबंदियां लगाई हुई हैं| लेकिन अब राजनीतिक पार्टियों को चुनावी प्रचार में काफी ढील दे दी गई है| दरअसल, सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनावी पाबंदियों को लेकर एक अहम बैठक की और इन पाबंदियों में थोड़ी ढील बरतने जैसा बड़ा फैसला लिया|

  • चुनाव आयोग के मुताबिक, फिलहाल 11 फरवरी, 2022 तक किसी भी बहुत बड़ी रैली, रोड शो,की अनुमति नहीं होगी| हालांकि, अब राजनीतिक पार्टियां खुले क्षेत्र में 1000 लोगों के साथ रैली (जनसभा) रख सकती हैं| पहले यह संख्या 500 निर्धारित की गई थी|
  • इसके अलावा अब राजनीतिक पार्टियां इनडोर (बंद स्थान में) 500 लोगों के साथ रैली (जनसभा) कर पाएंगी| पहले यह संख्या 300 थी|
  • वहीं, अब अब राजनीतिक पार्टियां घर-घर 20 लोगों के साथ जाकर अपना प्रचार कर सकती हैं| पहले यह संख्या 10 थी|
  • चुनाव आयोग का सख्त कहना है कि सभी राजनीतिक पार्टियां कोरोना का उचित व्यवहार जरूर सुनिश्चित करें|