एडवोकेट पंकज की शिकायत पर हरकत में आया इलेक्शन कमीशन, पवन बंसल ने भी की देश भर में एक्शन की अपील
Complaint of Advocate Pankaj
Complaint of Advocate Pankaj: शहर के एडवोकेट पंकज चांदगोठिया द्वारा सी विजिल ऐप पर कल दी गयी मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट की वायलेशन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए आज दोपहर बाद इलेक्शन कमिशन की टीम ने कंज्यूमर कोर्ट के दफ्तर में रेड की व लगभग 45 मिनट तक यहां का ऑफिसर्स को अपने दिल्ली काउन्टर पार्ट से कोऑर्डिनेट करके मोदी की फोटो वेबसाइट से हटवाई , हालांकि एडवोकेट पंकज जो कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पवन बंसल की ओर से शिकायत दर्ज करवाते थे ; ने ऑफिशियल मशीनरी व भारत सरकार के व्हाट्सएप अकाउंट पर 10 सालों में हुए विकास के नाम पर नरेंद्र मोदी का नाम इस्तेमाल किए जाने की शिकायत की थी उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्टार कैंपेनर हैं और के स्लोगन में हमेशा मोदी के नाम का इस्तेमाल होता है इसलिए मोदी का सरकारी वेबसाइट या सरकारी चैनल पर इस्तेमाल कोड आफ कंडक्ट की वायलेशन है ।
गजब की बात यह है कि एडवोकेट द्वारा बार बार शिकायत दर्ज करवाने पर सी विजिल ऐप ही क्रैश हो गया है और अब कोई भी उस पर शिकायत भी दर्ज नहीं करवा पायेगा , हालांकि और भी कई वेबसाइट पर मोदी के नाम व फोटो का इस्तेमाल बदस्तूर जारी है।
शहर के पूर्व सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पवन कुमार बंसल ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी की फोटो व नाम सरकारी तंत्र में इस्तेमाल करना पूर्णतया जनता को भरमाने का प्रयास है , मुझे आशा है कि शहर के एडवोकेट पंकज की शिकायत के उपरांत इलेक्शन कमिश्न चंडीगढ़ की तर्ज में देशभर में हरकत में आएगा ।