चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: रैली, रोड शो और पहले व दूसरे चरण के उम्मीदवारों के लिए चुनाव आयोग ने लिया बड़ा फैसला
Election Commission ban on physical rallies and roadshows till January 31, 2022
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयाेग ने रैली, रोड शो पर लगी रोक 31 जनवरी तक जारी रखी है| लेकिन इस बीच चुनाव आयोग ने पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों को कुछ राहत देने का काम किया है| चरण 1 के चुनाव में उतरे विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार 28 जनवरी से कोरोना नियमों के साथ शारीरिक सार्वजनिक बैठक कर सकते हैं| इसके साथ ही चरण 2 के उम्मीदवार 1 फरवरी से यह छूट प्राप्त कर सकेंगे| डोर-टू-डोर अभियान के लिए 5 लोगों की सीमा अब 10 तक बढ़ाई गई है। इसके साथ ही खुले स्थानों पर प्रचार के लिए वीडियो वैन की अनुमति है।
इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी जानकारी -
eci.gov.in/files/file/13973-eci-extends-ban-on-physical-rallies-and-road-shows-till-january-31-2022/