उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, 10 फरवरी को 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, 10 फरवरी को 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिंग

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा

उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा, 10 फरवरी को 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अठारहवीं विधानसभा के गठन के लिए 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों और ब्रज क्षेत्र की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा. पहले चरण में जिन जिलों में मतदान होगा, उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा शामिल हैं.

यूपी में पहले चरण की 58 सीटों के लिए प्रचार मंगलवार शाम छह बजे खत्म हो गया। पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की इन सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, 10 फरवरी को मतदान और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों के लिए 21 जनवरी तक नामांकन हुए थे. इनमें से नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मतदान 10 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी हैं।

इन दो सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार: पहले चरण में कुल 623 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि इस चरण के लिए 810 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. मुजफ्फरनगर और मथुरा सीटों पर सबसे ज्यादा 15-15 उम्मीदवार हैं। अलीगढ़ की इगलास (आरक्षित) सीट पर कम से कम पांच उम्मीदवार हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर बीजेपी, दो-दो सपा और बसपा और एक राष्ट्रीय लोक दल ने जीती थी.

योगी सरकार के नौ मंत्रियों की होगी परीक्षा: पहले चरण में योगी सरकार के नौ मंत्रियों की भी होगी परीक्षा इनमें चीनी उद्योग एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा, पशुधन मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, राज्य मंत्री वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप सिंह, सोसायटी। कल्याण राज्य मंत्री जीएस धर्मेश, वन राज्य मंत्री अनिल शर्मा और जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण राज्य मंत्री दिनेश खटीक शामिल हैं। पहले चरण में राजनीति में लंबी पारी खेलने वाले अवतार सिंह भड़ाना, उत्तराखंड की राज्यपाल चौधरी बाबू लाल और बेबी रानी मौर्य की भी परीक्षा होगी. इस चरण में कैराना सीट पर भी दिलचस्प मुकाबला होगा।

अंतिम दिन सभी राजनीतिक दलों ने पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी ताकत झोंक दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में गौतमबुद्धनगर और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं कीं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने मेरठ, आगरा और मथुरा में पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अलीगढ़ और हापुड़ में जनसमर्थन जुटाया, जबकि सुभास्पा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मेरठ पहुंचे।

पैरामिलिट्री फोर्स की 800 कंपनी की कड़ी पहरा : पहले चरण के मतदान को शांतिपूर्ण व शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी लगभग पूरी कर ली है. 58 विधानसभा क्षेत्रों के 10833 मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल की कड़ी सुरक्षा रहेगी. मतदान केंद्रों के अलावा संवेदनशील स्थानों पर करीब 800 कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी और होमगार्ड के जवान भी तैयार रहेंगे. डीजीपी मुकुल गोयल ने हर छोटे-बड़े विवाद को गंभीरता से लेने और त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए.

अभियान थमते ही बढ़ी इंटरनेट मीडिया की निगरानी : पहले चरण का प्रचार थमने के साथ ही पुलिस ने शांतिपूर्ण मतदान कराने की तैयारी तेज कर दी है. खासतौर पर इंटरनेट मीडिया पर दोहरी नजर रखी जा रही है। पुलिस इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे संदेशों पर नजर रखने के साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए भी अपना संवाद बढ़ा रही है। आपत्तिजनक और भ्रामक संदेशों पर नजर रखने के लिए पुलिस विशेष कीवर्ड का भी इस्तेमाल कर रही है। अब 10 फरवरी और 10 मार्च और कुछ ऐसे ही खास कीवर्ड्स को भी इस लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. डीजीपी मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर पर आपत्तिजनक व भ्रामक संदेशों व वीडियो पर नजर रखने के लिए अलग से टीम का गठन किया गया है. चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों को चुनाव आयोग से साझा किया जा रहा है। इसके साथ ही जिलों में थाना व पुलिस चौकी स्तर पर बने वाट्सएप ग्रुपों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज कर दिया गया है.

इन सीटों पर पहले चरण में मतदान: कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथवल, पुरकाजी (आरक्षित), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (आरक्षित), किठौर, मेरठ छावनी, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (आरक्षित), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, सियाना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (आरक्षित), खैर (आरक्षित) , बरौली. खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटें हैं।