Elders are our Worshippers: बुजुर्ग हमारे पूज्यनीय हैं : अरुणिमा
Elders are our Worshippers
आश्रयनिष्ठा वेल्फेयर सोसायटी ने कुष्ठ बस्ती में बांटी राशन सामग्री
बिलासपुर, छत्तीसगढ। Elders are our Worshippers: अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर आश्रयनिष्ठा वेल्फेयर सोसायटी ने रेलवे मरिमाई मंदिर स्थित कुष्ठ बस्ती में राशन सामग्री का वितरण किया। आश्रयन्निष्ठा वेल्फेयर सोसायटी ने कुष्ठ बस्ती को गोद ले रखा है और हर जरूरतों पर उनकी परवरिश करती आ रही है। कुष्ठ बस्ती में रहने वाले पंद्रह बुजुर्ग महिला पुरुषों का वेक्सिनेशन कराया गया। आश्रयन्निष्ठा हर महीने सभी कुष्ठ रोगियों का हैल्थ चेकअप कराती है। इस अवसर पर संस्था की सचिव अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए पूज्यनीय हैं। उनकी प्रेरणा से ही हम आज इस मुकाम पर हैं इसलिए हमेशा उनका सम्मान किया जाना। आशीष अग्रवाल ने बुजुर्गो को आगामी त्योहार की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन की कामना की। कार्यक्रम में आश्रयनिष्ठा वेल्फेयर सोसायटी की संस्थापिका सचिव अरुणिमा मिश्रा, आशीष अग्रवाल, गोविंद राय, गिरीश साहू, अर्णव मिश्रा, यश आयुष कश्यप और संस्था के सदस्य उपस्थित थे।