सीतापुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन लोगों पर आरोप; जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन लोगों पर आरोप; जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

सीतापुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, गांव के तीन लोगों पर आरोप; जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर जिले की कोतवाली लहरपुर इलाके में सोमवार देर रात बाजार से घर जा रहे अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

कोतवाली इलाके के मुसियारा निवासी सियाराम (45) किसी काम से सोमवार को क्षेत्र की लालपुर बाजार आया था। आरोप है कि इसी दौरान उसे महसी निवासी दो लोग मिल गए। जो कि उसे पहले से जानते थे। आपसी विवाद के चलते दोनों ने सियाराम को गोली मार दी।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घायल अवस्था में युवक को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।



Loading...