उज्जैन में मोबाइल फटने से बुजुर्ग की गई जान
- By Vinod --
- Tuesday, 28 Feb, 2023
Elderly died due to mobile explosion in Ujjain
Elderly died due to mobile explosion in Ujjain- मध्य प्रदेश के उज्जैन में चार्जिंग में लगे मोबाइल से फोन बात करते समय बड़ा हादसा हो गया। मोबाइल के फटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला बड़नगर का है, जहां सोमवार की रात को 68 वर्षीय दयाराम बारोड़ अपने घर पर मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाए हुए थे। इसी दौरान वो फोन पर बात भी कर रहे थे। अचानक विस्फोट हुआ और उनके सिर से लेकर सीने तक के हिस्से चीथड़ों में बदल गए।
पुलिस के अनुसार दयाराम को अपने एक मित्र के साथ इंदौर जाना था और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराया था। उसके बाद उनकी जब अपने मित्र से फोन पर बात हुई तभी यह हादसा हो गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
आशंका इस बात की जताई जा रही है कि उनके घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है और मोबाइल का संपर्क होने से यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: बेटे ने 1 करोड़ रुपये देकर पिता की करवाई हत्या, देखें क्या है मामला