एकम न्यास अम्बाला ने तृतीय सामूहिक विवाहोत्सव का किया आयोजन
एकम न्यास अम्बाला ने तृतीय सामूहिक विवाहोत्सव का किया आयोजन
अम्बाला 24 अप्रैल :- एकम न्यास अम्बाला के तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 5 कन्याओं की शादी की गई। एकम न्यास से पवन गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अम्बाला के प्रतिनिधि रितेश गोयल व विशिष्ट अतिथि इंजी बलबीर सिंह , अनिल चाट वाले व अनुभव अग्रवाल भी उपस्थित रहे और एकम न्यास द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके सुखमय जीवन जीने की कामना की। एकम न्यास के प्रवक्ता विपिन आनन्द ने बताया कि 4 कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति रिवाज से आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित कराया गया व 1 कन्या का विवाह सिख धर्म के अनुसार किया गया। नवविवाहित जोड़ों को आशीष के रूप में बैड, अलमारी, जीवन को नए सिरे से शुरू करने के लिए गृहस्थी का सभी साजो सामान उपहार के रूप में संस्था ने दिए। एकम न्यास की महिला कार्यकारिणी का कन्याओं को बेटी रूप में स्टेज तक लाना, उनकी जयमाला करवाना आदि देख कर लोगो की आँखे नम हो गयी। एकम न्यास के महासचिव दीपक गोयल ने कहा कि सामूहिक विवाह मात्र एक आयोजन नहीं है समाजहित में इसके लाभ बड़े दूरगामी हैं। किसी जरूरतमंद परिवार की कन्या का विवाह कराने से बढ़कर कोई अन्य अच्छा पुनीत कार्य नहीं है।
उन्होंने बताया कि सैनी भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया। विदाई की बेला पर जब ध्वनि विस्तारक यंत्र पर विदाई गीत बज रहे थे, सभी की आंखे नम हो गयी। सभी ने नम आंखों से कन्याओं को विदा किया । वर वधु पक्ष के लोंगो के अलावा शहर के अनेक लोग व सामाजिक संस्थाए वर वधु को आशीर्वाद देने उपस्थित हुए। एकम न्यास के कार्यक्रम संयोजक राकेश बग्गा ने कहा ऐसे आयोजनों से समाज मजबूत होता है व कन्या दान ऐसा दान है जिसके लिए लोग तरसते है। उन्होंने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया । आयोजन विगत वर्षों से बड़ी धूमधाम से किया जाता रहा है। इस अवसर पर मुकेश जिंदल ,पवन शर्मा, मनीष गर्ग, अरुण मेहंदीरत्ता , संदीप जॉली, रोबीन जिंदल, अमित चनाना, मोहित धीमान, राहुल अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, महेश गर्ग, विवेक सिंगला, धर्मपाल, मनोजकांत, परवीन मेहता, राजेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल , संदीप कुमार, तजिंदर मल्होत्रा, अमित शर्मा, भारती खन्ना, निखिल हांडा, रोहित गोयल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।