Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

सरकार को मंदिरों पर से नियंत्रण छोड़ने की चेतावनी; दिल्ली में सड़कों पर उतरा 'एकम् सनातन भारत दल', राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- बड़ा आंदोलन होगा

 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

Ekam Sanatan Bharat Dal: नवगठित राजनीतिक संगठन 'एकम् सनातन भारत दल' ने मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए मोर्चा खोला दिया है। सोमवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर 'एकम् सनातन भारत दल' के तमाम पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में माता वैष्णों देवी से जुड़े बारीदार समुदाय के साथ विभिन्न हिंदू संप्रदाय के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।

बतादें कि, इससे पहले 18 जून को दिल्ली स्थित 'एकम् सनातन भारत दल' के मुख्यालय में जनरल बॉडी की एक अहम बैठक भी हुई थी। जिसमें देशभर से विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से पहुंचे पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से छुड़वाने और सनातन के अन्य मूल्यों को ध्यान में रखकर संगठन विस्तार और आगामी चुनावों की रूप-रेखा तय की गई।

 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement
 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

एकम् सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एडवोकेट अंकुर शर्मा ने कहा कि मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किए जाने की मांग हिंदू समाज द्वारा काफी समय की जा रही है लेकिन अब इस मांग को और तेज व मजबूत करने का समय आ गया है। मंदिर और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करवाने हेतु एकम् सनातन भारत दल के कार्यकताओं द्वारा पूरे देश में आंदोलन किया जाएगा। शर्मा ने चेतावनी दी कि, अगर सरकार नहीं मानेगी तो फिर देशभर में बड़ा आंदोलन होगा। शर्मा ने कहा कि, सरकार को एंटी हिंदू होने का रवैया छोड़ना चाहिए।

 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement
 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

एकम् सनातन भारत दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि, जब मस्जिद और चर्च पर सरकार का नियंत्रण नहीं है तो फिर सरकार हिंदू मंदिर पर नियंत्रण का जिद क्यों पाले हुए है? यह संविधान में वर्णित समानता के सिद्धांत के भी विरुद्ध है। स्वतंत्रता के बाद से ही हिंदू समाज के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव किया जा रहा है, जी अक्षम्य है।

अंकुर शर्मा ने आगे कहा कि, सरकार की गतिविधियां देखते हुए ही एकम् सनातन भारत दल का गठन किया गया है। जिसका उद्देश्य हिंदुओं को संवैधानिक अधिकार दिलाने का है। एकम् सनातन भारत दल ने अपने सप्त-संकल्प में यह साफ साफ स्पष्ट कर दिया गया है कि अब हिंदुओं के साथ कोई भी भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।

शर्मा ने आगे कहा कि, अंग्रेजों के बनाए कानून को स्वतंत्रता के बाद से ही सभी सरकारों ने न केवल और भी अधिक मजबूत किया, बल्कि इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि ही की है। खुद को हिंदूवादी कहने वाली भाजपा सरकार ने भी उत्तराखंड के चार धामों पर नियंत्रण कर यह साबित किया है कि वह हिंदुओं के मंदिरों मठों को लूटने में अंग्रेजों और कांग्रेस के ही राह पर चल रही है। मंदिर के संचालनों के नाम पर सरकार ने मंदिरों पर कब्जा किया हुआ है।

 Ekam Sanatan Bharat Dal in Delhi
Ekam Sanatan Bharat Dal in Delhi

वहीं, इस अवसर पर एकम् सनातन भारत दल के राष्ट्रीय महासचिव संदीप देव ने कहा कि भारत के अधिकतर बड़े मंदिरों का संचालन आज विभिन्न सरकारों की ओर से किया जाता है। भारत के करीब 4 लाख मंदिरों पर सरकारों का कब्जा है। इससे होने वाली आय पर भी सरकार का अधिकार है। यह पूरी तरह से अनैतिक, अनुचित और असंवैधानिक है। संदीप देव के अनुसार, देश में किसी भी मस्जिद और चर्च के संचालन में सरकार की कोई भूमिका नहीं है फिर मंदिर ही सरकार के कब्जे में क्यों रहें ? यह बहुत बड़ा प्रश्न है और अब समय आ गया है कि मंदिरों और मठों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराया जाए।

 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement
 Ekam Sanatan Bharat Dal Free Temples Movement

हरिद्वार में हुआ था प्रथम अधिवेशन

ध्यान रहे कि, हाल ही में हरिद्वार में 'एकम् सनातन भारत दल' का प्रथम अधिवेशन हुआ था। जिसमें शामिल होने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से लोग पहुंचे थे और इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने 'एकम् सनातन भारत दल' का दामन थामा था। वहीं 'एकम् सनातन भारत दल' के प्रथम अधिवेशन में ही वो सात संकल्प भी सामने ला दिए गए थे। जो कि दल के प्रमुख मुद्दे हैं।

Free Temples Movement
Free Temples Movement
Ekam Sanatan Bharat
Ekam Sanatan Bharat

'एकम् सनातन भारत दल' के सप्त संकल्प

Ekam Sanatan Bharat Dal
Ekam Sanatan Bharat Dal