Congress के साथ उसके नेताओं का बड़ा 'खेला' इस राज्य में पूर्व CM सहित पार्टी के 8 विधायक BJP में शामिल
8 Congress MLAs Joins BJP
एक तरफ जहां कांग्रेस राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर उसके खुद के नेता उससे टूटे जा रहे हैं| बड़ी खबर गोवा से है| जहां कांग्रेस के 8 मौजूदा विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं| कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सी सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस जैसे नाम शामिल हैं|
दिगंबर कामत, माइकल लोबो गोवा के दिग्गज नेता
बतादें कि, दिगंबर कामत और माइकल लोबो की गोवा के दिग्गज नेताओं में पहचान है| माइकल लोबो पिछले दिनों तक गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विपक्ष नेता के रूप में काम रहे थे| लेकिन बाद में वह हट गए| वहीं, बात अगर दिगंबर कामत की करें तो वह गोवा के सीएम भी रह चुके हैं|
दिगंबर कामत 2007 से 2012 तक कांग्रेस की सरकार में गोवा के सीएम रहे| दिगंबर कामत 1994 से लगातार विधायक हैं| दिगंबर कामत बीजेपी में रहकर भी काम कर चुके हैं| दिगंबर कामत ने अपनी राजनीति कांग्रेस से शुरू की थी| बाद में वह बीजेपी में आ गए थे| लेकिन इसके बाद वह फिर से कांग्रेस में लौट आये|
यह पढ़ें - चित्तूर में 300 मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में कई गिरफ्तार
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात के बाद पलटी तस्वीर
बतादें कि, कांग्रेस के जो विधायक बीजेपी में गए हैं| इन्होंने पहले मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की और इस दौरान पार्टी में शामिल होने की फिजा बनी| जिसके बाद ये विधायक बीजेपी में शामिल हो गए| बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों का कहना है कि वह पीएम मोदी और सीएम प्रमोद सावंत को और मजबूत करने के लिए बीजेपी में शामिल हुए हैं ... विधायकों ने नारा भी दिया कि 'कांग्रेस छोडो, बीजेपी को जोड़ो'|