बजट पारित करने को आठ कमेटियों का गठन
BREAKING
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO अरे गजब! महाकुंभ में कचौड़ी की दुकान 92 लाख की; मेला क्षेत्र की सबसे महंगी दुकान, जमीन सिर्फ इतनी सी, कचौड़ी की एक प्लेट 40 रुपये Aaj Ka Panchang 15 January 2025: आज से शुरू माघ बिहू का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और पढ़ें दैनिक पंचांग

बजट पारित करने को आठ कमेटियों का गठन

बजट पारित करने को आठ कमेटियों का गठन

बजट पारित करने को आठ कमेटियों का गठन

विपक्ष के नेता सहित 75 विधायकों को बनाया अध्यक्ष व सदस्य

सदन में 14 मार्च को रिपोर्ट पेश करेंगे कमेटियां

चंडीगढ़, 9 मार्च। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने लोकसभा की तर्ज पर बजट पारित करने के लिए विधानसभा के सदस्यों की आठ तदर्थ कमेटियां बनाई हैं, जिनमें 75 विधायकों को अध्यक्ष व सदस्य मनोनीत किया है। यह कमेटियां 14 मार्च को सदन में अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी। आठ मार्च को बजट के बाद अब विधानसभा में अवकाश रहेगा। ऐसे में कमेटियों के पास बजट पर चर्चा करने तथा अपनी-अपनी सिफारिशें तय करने के लिए पांच दिन का समय है।
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी इस आशय की एक अधिसूचना के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष  रणबीर सिंह गंगवा कमेटी-1 के अध्यक्ष होंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, विधायक कुलदीप विश्नोई, विधायक अभय सिंह चौटाला, विधायक घनश्याम सर्राफ, विधायक दूड़ा राम, विधायक  गोपाल कांडा, विधायक दीपक मंगला, विधायक जोगी राम व विधायक धर्मपाल गोंदर इसके सदस्य होंगे। कमेटी नंबर एक विधानसभा से संबंधित डिमांड संख्या एक, राज्यपाल व मंत्रपरिषद से संबंधित डिमांड संख्या दो, सामान्य प्रशासन,स्वास्थ्य,गृह,न्याय प्रशासन व जेल डिमांड संख्या 43 पर विचार कर बजट अनुमोदन के लिए सदन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
इसी प्रकार तदर्थ कमेटी-दो विधायक असीम गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न डिमांड पर विचार-विमर्श करेगी। विधायक जयबीर सिंह, विधायक धर्मपाल ढांडा, विधायक सुभाष सुधा, विधायक  मोहन लाल बड़ोली, विधायक निर्मल रानी व रेणुबाला, विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक वरुण चौधरी व विधायक नयन पाल रावत इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी, डिमांड संख्या चार राजस्व, उर्जा एवं बिजली,आबकारी एवं कराधान,भवन एवं सडक़ें,वित्त,योजना एवं सांख्यिकी,सहकारिता,ऋण  अग्रिम पर चर्चा करेगी।
विधायक गीता भुक्कल की अध्यक्षता में गठित कमेटी-तीन में विधायक हरविंद्र कल्याण, विधायक  विनोद भ्याना, विधायक अफताब अहमद, विधायक नैना सिंह चौटाला, विधायक सीताराम यादव, विधायक अमित सिहाग, विधायक इंदु राज नरवाल तथा विधायक राकेश दौलताबाद को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी डिमांड संख्या शिक्षा,खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा,कला एवं संस्कृति से संबंधित डिमांडों पर कार्य करेगी।
इसी प्रकार विधायक ईश्वर सिंह की अध्यक्षता में गठित कमेटी-चार में विधायक मो.इलियास, विधायक श्रीमती शकुंतला खटक, विधायक बिशन लाल सैनी, विधायक बिशम्बर सिंह, विधायक  लक्ष्मण नापा, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक बलबीर सिंह, विधायक सुभाष गांघोली व विधायक सुरेन्द्र पंवार को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी रोजगार, भूतपूर्व सैनिक कल्याण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग कल्याण, सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण, महिला एवं बाल विकास पर विचार-विमर्श करेगी।
 विधायक सीमा त्रिखा पांच नंबर कमेटी की अध्यक्ष होंगी और सदस्यों के रूप में विधायक राव दान सिंह, विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक डॉ.कृष्ण लाल मिडढा, विधायक संजय सिंह, विधायक  सुधीर कुमार सिंगला, विधायक चिरंजीव राव,कुलदीप वत्स व रणधीर सिंह गोलन को शामिल किया गया है। यह कमेटी शहरी विकास,सिंचाई,स्थानीय शासन,औद्योगिक प्रशिक्षण का अवलोकन करेगी।
इसी प्रकार विधायक किरण चौधरी की अध्यक्षता में गठित छह नंबर कमेटी में विधायक रघुबीर सिंह कादियान,जगबीर सिंह मलिक,जगदीश नायर,लीला राम,लक्ष्मण सिंह यादव, प्रवीण डागर, राम करण तथा सोमबीर सांगवान को इस कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी श्रम, परिवहन, पर्यटन तथा इलैक्ट्रोनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर अपनी रिपोर्ट देगी।
विधायक प्रमोद विज सात नंबर कमेटी के अध्यक्ष होंगे, जबकि अभय सिंह यादव,भारत भूषण बत्तरा, विधायक नरेन्द्र गुप्ता,प्रदीप चौधरी,राजेश नागर,नीरज शर्मा,शीशपाल सिंह व बलराज कुण्डू इस कमेटी के सदस्य होंगे। 
यह कमेटी उद्योग,खनन एवं भू-गर्भ,चुनाव,वन एवं वन्य प्राणी,पारिस्थितिकी एवं प्र्यावरण तथा जनस्वास्थ्य एवं जलापूर्ति पर विचार-विमर्श करेगी। इसी प्रकार विधायक घनश्याम दास अरोड़ा में अध्यक्षता में गठित आठ नंबर कमेटी में राजेन्द्र सिंह जून,राम कुमार गौतम, राम कुमार कश्यप, अमरजीत सिंह ढांडा, राम निवास, मामन खान, मेवा सिंह व विधायक शैली चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह कमेटी खाद्य एवं आपूर्ति, कृषि, पशुपालन एवं डेरी विकास,मत्स्य, ग्रामीण एवं सामुदायिक विकास, सूचना एवं प्रसारण से संबंधित विचार विमर्श करेगी।