ग्रामीण अंचलों के वोट बैंक को साधने की कोशिशें जारी
- By Vinod --
- Tuesday, 14 May, 2024
Efforts continue to tap the vote bank of rural areas
Efforts continue to tap the vote bank of rural areas- चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव में शहर के पंजाब बार्डर से सटे गांव सारंगपुर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर में भी चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। अर्थ प्रकाश की ओर से रोजाना दिए जा रहे चंडीगढ़ की अनुमानित आबादी 648964 पर गौर करें तो ग्रामीण वोट बैंक की अपनी खासियत है जहां प्रत्याशियों की टोलियां दिन-रात वादों के जरिए मतदाताओं के दिल में उतरने की पुरजोर कोशिशों में लगे हुए हैं। आज बात करेंगे सारंगपुर, खुड्डा लाहौरा, खुड्डा जस्सू, खुड्डा अलीशेर सहित सेक्टर 1 से 3, 4 से 6 और सेक्टर 7 पोलिंग स्टेशनों की जिनमें कुल 18759 मतदाता शामिल हैं। इन पोलिंग स्टेशनों में 9772 महिला मतदाता और 8987 मतदाता शामिल हैं। क्रमश: कल पढ़े सेक्टर 8 से सेक्टर 11 तक का ब्यौरा।