दिल्ली में अनियंत्रित कोरोना का हरियाणा में प्रभाव,हमारे स्वास्थ्य प्रबंध पूरे : विज
दिल्ली में अनियंत्रित कोरोना का हरियाणा में प्रभाव,हमारे स्वास्थ्य प्रबंध पूरे : विज
हरियाणा में आने वाले सभी मरीजों का किया जा रहा ईलाज
पंजाब के मुख्यमंत्री चुनाव से बचने के लिए ढूंढ रहे बहाने
चंडीगढ़, 16 जनवरी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होने का प्रभाव हरियाणा में पड़ा है। दिल्ली के साथ लगते हरियाणा के तीन जिलों में संक्रमण दर काफी ज्यादा है मगर इससे हमें घबराने की जरूरत नहीं है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने कहा हरियाणा में कोरोना से निपटने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम है। मरीज चाहे दिल्ली से आए या कहीं और से, हरियाणा में उसे पूरा उपचार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों का असर एनसीआर क्षेत्र में पड़ा है और गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत में संक्रमण दर बढ़ी है।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में करीब 9 हजार कोरोना के नए केस आये हैं और उसमें से आधे गुरुग्राम, फरीदाबाद व सोनीपत जिले से हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली का प्रभाव इन तीन जिलों में पड़ रहा है, लेकिन हरियाणा में इस संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास पूरे इंतजाम हैं। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में उपकरण व दवाएं प्रदेश में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज किया जा रहा है चाहे वह दिल्ली से हो या किसी और राज्य से हो।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन भी हरियाणा में तेजी से की जा रही है और अब तक पहली डोज 100 प्रतिशत तक लगाई जा चुकी है, इसी तरह दूसरी डोज भी 77 प्रतिशत लग चुकी है। इसके अलावा, 7 लाख बच्चों को टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने बताया 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों ने टीका नहीं लगवाया उन्हें आगे स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
हरियाणा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा चुनाव के लिए तारीख बढ़ाए जाने की मांग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो प्रत्याशी हार रहा होता है वह चाहता है कि चुनाव ही न हों, इसके लिए वो चुनाव से बचने के लिए नए-नए बहाने ढूंढता है। गौरतलब है कि चन्नी ने गत दिवस चुनाव की तारीख एक तारीख तक बढ़ाए जाने की मांग चुनाव आयोग से की थी।