Educationist Prof. Paramjit Singh Jaswal became the governing body member of AIU

शिक्षाविद प्रो. परमजीत सिंह जसवाल बने एआईयू की गवर्निंग बॉडी सदस्य

Punjab-University

Educationist Prof. Paramjit Singh Jaswal became the governing body member of AIU

चंडीगढ़। भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के डिपार्टमेंट आफ लॉ के पूर्व प्रोफेसर और चेयरमैन रहे जाने माने कानूनी शिक्षाविद्द प्रो. परमजीत सिंह जसवाल को एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआइयू) की गवर्निंग बॉडी के मेंबर नियुक्त किया है। इस संबंध में भारतीय विश्वविद्यालय संघ की महासचिव डॉ. पंकज मित्तल की ओर से पत्र जारी किया गया है। एआइयू देश भर की यूनिवर्सिटी की सबसे अहम गवर्निंग बॉडी मानी जाती है, जोकि सीधे यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) के तहत हायर एजुकेशन की बेहतरी के लिए काम करती है।

प्रो. पीएस जसवाल को दो वर्ष के लिए गवर्निंग बॉडी का मेंबर नियुक्ति किया गया है। जानकारी अनुसार जसवाल को रिकार्ड पांचवी बार एआइयू कार्यकारिणी के लिए चुना गया है। कानूनी शिक्षा के क्षेत्र में प्रो.जसवाल देश के नामी शिक्षाविद हैं। प्रो.जसवाल यूजीसी की नैक सहित देश भर की लॉ और अन्य यूनिवर्सिटी में कई अहम कमेटी के मेंबर भी हैं। प्रो.जसवाल पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति भी रह चुके हैं। प्रोफेसर डा. जसवाल इन दिनों एसआरएम यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी सोनीपत हरियाणा में कुलपति के पद पर कार्यरत्त हैं। हाल ही में प्रो.जसवाल को देश भर के टॉप 20 कुलपति चुने जाने पर सम्मानित किया गया।