शिक्षा विभाग ने रोटरी अम्बाला मिडटाऊन के सहयोग से 50 ड्राप आउट छात्रों हेतु आयोजित की भ्रमण यात्रा
शिक्षा विभाग ने रोटरी अम्बाला मिडटाऊन के सहयोग से 50 ड्राप आउट छात्रों हेतु आयोजित की भ्रमण यात्रा
अम्बाला 27 अप्रैल :- शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा ड्राप आउट छात्रों को वापिस शिक्षा में लाने के लिए एक यूनीक प्रोजेक्ट समग्र शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पढ़ाई छोड़ चुके व स्कूल न जा पाने वाले बच्चों को नियुक्त किए गए वालंटियर्स द्वारा सर्वे के तहत चिन्हित करते हुए उन्हें सरकारी स्कूलों में विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में ट्रेनिंग दी जाती है, इन बच्चों के लिए आज विभाग द्वारा कुरूक्षेत्र में एक भ्रमण यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ये बच्चे पिपली जू, पैनोरमा सैंटर, शेख चिली का मकबरा आदि स्थानों में जाएंगे जिससे ये प्रकृति को भी समझेंगे व विज्ञान के विभिन्न रंगों से भी रूबरू होंगे । यह जानकारी अम्बाला के डिप्टी डीईओ सुधीर कालड़ा ने सांझा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अम्बाला मिडटाऊन ने अध्यक्ष सीए रमन दुग्गल के निर्देशानुसार पहल करते हुए सहयोग के लिए हाथ बढ़ाया व सभी बच्चों हेतु एक किट जिसमें जियोमेट्री बाक्स, नेल कटर, टुथ ब्रश, पेस्ट आदि भेंट की है । रोटरी की ओर से मुख्य सचिव विनीत कुमार ने बताया कि रोटरी विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है जो कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व मानवता की भलाई के क्षेत्रों में पिछले 117 वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर रही है । इसी के तहत आज शिक्षा विभाग द्वारा उन्हें यह सुअवसर मिला है । आने वाले रोटरी वर्ष की अध्यक्षा डॉ किरन आंगरा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में आकर वे एक अलग तरह की खुशी का अनुभव कर रहीं हैं जिसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है । इस कार्यक्रम में रोटरी की ओर से सीए रोहित गुप्ता, डॉ सुरजीत आंगरा व विभाग की ओर अन्य अधिकारीगण व वालंटियर्स मौके पर मौजूद रहे । क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन राकेश मक्कड़ ने मीडिया से यह जानकारी सांझा की । शिक्षा विभाग की ओर से सुधीर कालड़ा ने रोटरी क्लब का इस सहयोग के लिए धन्यवाद किया।