ईडी की फाइनेंसर अनिल भल्ला चीटिंग केस में बड़ी कारवाई, संपत्तियों, ज्वेलरी, और कैश का रिकॉर्ड जब्त किया

ईडी की फाइनेंसर अनिल भल्ला चीटिंग केस में बड़ी कारवाई, संपत्तियों, ज्वेलरी, और कैश का रिकॉर्ड जब्त किया

ED's big action in financier Anil Bhalla

ED's big action in financier Anil Bhalla

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, 10 अगस्त। ED's big action in financier Anil Bhalla:
करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से फाइनेंसर अनिल भल्ला उसके बेटे और बिजनेस पार्टनर के घरों पर रेड की गई है। अनिल भल्ला पर अलग अलग लोगों से की गई धोखाधड़ी के 22 मामले दर्ज हैं। जिनके संबंध में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से प्रॉपर्टीज के बारे में रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। ईडी की फाइनेंसर अनिल भल्ला चीटिंग केस में हु बड़ी कारवाई के दौरान संपत्तियों, ज्वेलरी, और कैश का रिकॉर्ड जब्त किए गए।

मंगलवार को सेक्टर  4 में फाइनेंसर अनिल भल्ला के घर में टीम ने छानबीन की। उसके बेटे आकाश भल्ला व साहिल भल्ला सहित दोस्त नरेंद्र खिल्लन के घरों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह 7 बजे से पूछताछ करने पहुंच गए। भल्ला के सेक्टर 6 स्थित बैंक में टीम ने अकाउंट और लॉकरों में पड़े सामान की जांच की। पिछले साल ही भल्ला के परिवार के सदस्यों ने बैंक से ज्वेलरी और भारी पैसा निकाल कर जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें तभी गिरफ्तार किया था।

ईडी ने भल्ला परिवार के नजदीक रहे कई जानकारों को जांच में शामिल किया। साथी ही कई अलग अलग संपत्तियों के संबंध में कागजात भी कब्जे में लिए गए हैं। करीब 10 घंटे चली इस रेड के दौरान टीम ने 12 जगह पर जांच पड़ताल की। अनिल भल्ला के मामले में सेक्टर 2 पुलिस चौकी के पूर्व इंचार्ज एसआई गुरमेज सिंह के पुलिस लाइन में घर पर भी ईडी की टीम गई जहां उसके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में अनिल भल्ला केस में कई और खुलासे हो सकेंगे।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ के SD कॉलेज में बवाल कटा; छात्रों के 2 गुट भिड़े, हाथ में झाड़ू पकड़ लड़ते दिखे, गमले फोड़े

नूंह जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस की घेराबंदी; फोर्स ने काफिला रोका, दीपेंद्र हुड्डा भड़के, SP बिजारनिया बोले- अभी राजनीतिक दौरा ठीक नहीं

हरियाणा पुलिस में फेरबदल; इन जिलों में DSP बदले गए, नूंह और पंचकूला में नई नियुक्ति