खाद्य तेलों में टिकाव; दालों में मिलाजुला रुख
- By Vinod --
- Monday, 23 Dec, 2024
Edible oils remain stable; pulses show mixed trend
Edible oils remain stable; pulses show mixed trend- नयी दिल्लीI विदेशी बाजारों में उबाल आने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि दालों में मिलाजुला रुख रहा वहीं अन्य जिंसों के भाव स्थिर रहे।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जनवरी का पाम ऑयल वायदा 142 रिंगिट उबलकर 4904 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह जनवरी का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.53 सेंट की तेजी के साथ 40.41 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।
गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। मसूर दाल 50 रुपये प्रति क्विंटल गिर गया जबकि मूंग दाल में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, चना, दाल चना, उड़द दाल और अरहर दाल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले दिवस के स्तर पर स्थिर रही।
अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान गेहूं और चावल के दाम पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।
सरकारी वेबसाइट पर जारी खाद्यान्नों के थोक दाम इस प्रकार रहे :-
दाल-दलहन : चना 6700-6800, दाल चना 7700-7800, मसूर काली 7300-7400, मूंग दाल 9350-9450, उड़द दाल 9700-9800, अरहर दाल 9650-9750 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
अनाज : (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2900-3000 रुपये और चावल : 3150-3250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : चीनी एस 4280-4380, चीनी एम. 4280-4380, मिल डिलीवरी 3620-3720 और गुड़ 4500-4600 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
खाद्य तेल : सरसों तेल 17069 रुपये, मूंगफली तेल 19413 रुपये, सूरजमुखी तेल 16116 रुपये, सोया रिफाइंड 15751 रुपये, पाम ऑयल 13919 रुपये और वनस्पति तेल 16484 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा है।